बदायूं: जिले में पत्नी के मायके चले जाने से नाराज होकर पति आत्महत्या करने के लिए टावर पर चढ़ गया है. कई घंटे बीत जाने के बाद अभी तक पति टावर से नीचे नहीं उतरा है. प्रशासन पति को उतारने के प्रयास में लगा हुआ है. पूरा मामला बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के परोली गांव का है.
परौली गांव में एक युवक अपनी पत्नी के मायके चले जाने से नाराज होकर आत्महत्या करने के लिए टावर पर चढ़ गया है. नाराज पति को लगातार ग्रामीण समझा रहे हैं, लेकिन वह नीचे उतरने को राजी नहीं है. प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू टीम लगाई गई है. प्रशासन पति को उतारने का प्रयास में लगा है.