बदायूं: शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है. मुख्य चौराहा दातागंज के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है, जिसकी वजह से दुकानदारों में अधिकारियों के प्रति जबरदस्त आक्रोश है. नाराज व्यापारियों ने प्रशासन पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अधिकारी मनमाने तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं.
व्यापारियों ने लगाया पक्षपात का आरोप
दातागंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान में अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दुकानदारों में अधिकारियों के प्रति जबरदस्त आक्रोश है. व्यापारियों का कहना है की अतिक्रमण हटाने में यहां के अधिकारी पक्षपात कर रहे हैं.
अधिकारियों की तानाशाही से परेशान व्यापारी
कुछ दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकान फुटपाथ से काफी दूरी पर थी. फिर भी उपजिलाधिकारी ने उनकी दुकान का सारा सामान नगरपालिका कर्मचारियों से फिकवा दिया, जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है. कांग्रेस नेता आतिफ खा जख्मी ने बताया प्रशासन पक्षपात कर रहा है. उन्होंने कहा प्रशासन से यही गुजारिश है कि वह एक ही चश्मे की नजर से सभी को देखें और एक जैसी कार्रवाई करें.
ये उनके आरोप हैं. अतिक्रमण हटाने से पहले व्यापारियों को अवगत करा दिया गया था.
-कुमार बहादुर सिंह, एसडीएम