ETV Bharat / state

बदायूं: आवास विकास को प्रशासन ने दिलवाया जमीन पर कब्जा, किसानों ने किया विरोध

उत्तर प्रदेश के बदांयू में प्रशासन ने आवास विकास की लगभग 87 एकड़ जमीन जो नगला शर्की गांव में थी. जिसपर अभी तक किसानों का कब्जा था. प्रशासन ने उसको आवास विकास को दिलवा दिया है.

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 4:44 PM IST

किसानों ने किया विरोध

बदायूं: जिले में किसानों का गुस्सा आवास विकास के खिलाफ आज खुल कर सामने आ गया. आवास विकास के फेज थ्री के लिए की जा रही भूमि अधिग्रहण के बदले वर्तमान रेट से मुआवजे की मांग को लेकर किसान आंदोलन पहले भी करते रहे हैं.

आवास विकास को प्रशासन ने दिलवाया जमीन पर कब्जा

किसानों ने किया प्रदर्शन-

  • 87 एकड़ जमीन पर प्रशासन ने आवास विकास को कब्जा दिलवाया.
  • किसानों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी तादात में पुलिस फोर्स तैनात रहा.
  • आवास विकास के फेज थ्री के लिए आवास विकास परिषद द्वारा गांव नगला शर्की के किसानों की भूमि अधिग्रहण की जा रही है.
  • किसानों का आरोप है कि जिले के आवास विकास परिषद ने सन 1980 में भूमि अधिग्रहण किया था.
  • आरोप है कि अब कब्जा कर रहे हैं और जमीन का मूल्य सन् 1982 के हिसाब से दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं:- गोरखपुर: 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर फर्जी कॉल कर युवक से ठगे 40 हजार रुपये


हम किसानों को आज के हिसाब से मूल्य मिलना चाहिए नही तो कब्जा नही करने देंगे. कोर्ट में हमारा पिटीशन चल रहा है जिसकी तारीख पड़ी हुई है. हमे पूरा मुआवजा भी नही मिला है. करीब 17 लोगो का मामला कोर्ट में विचाराधीन है और लगभग 45 लोग और है जो इससे प्रभाभित है
-किसान,नगला शर्की गांव

इस मामले में एडीएम प्रशासन का कहना है कि-
रामनिवास शर्मा ,एडीएम प्रशासन ने बताया कि आवास विकास की लगभग 87 एकड़ जमीन नगला शर्की गांव पर है, जिसमें आवास विकास ने किसानों को पैसा भी दे दिया है. किसान हाईकोर्ट भी गए थे लेकिन उनका मुकदमा वहां खारिज हो गया. यह काफी दिनों से चल रहा था और गांव के लोग यहां अनाधिकृत रूप से खेती कर रहे थे जो गलत था आवास विकास के सचिव का एक पत्र आया था जिसमें कब्जा दिलाने की मांग की गई थी उसी के अनुपालन में यह कब्जा आवास विकास को दिलवाया गया है.

बदायूं: जिले में किसानों का गुस्सा आवास विकास के खिलाफ आज खुल कर सामने आ गया. आवास विकास के फेज थ्री के लिए की जा रही भूमि अधिग्रहण के बदले वर्तमान रेट से मुआवजे की मांग को लेकर किसान आंदोलन पहले भी करते रहे हैं.

आवास विकास को प्रशासन ने दिलवाया जमीन पर कब्जा

किसानों ने किया प्रदर्शन-

  • 87 एकड़ जमीन पर प्रशासन ने आवास विकास को कब्जा दिलवाया.
  • किसानों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी तादात में पुलिस फोर्स तैनात रहा.
  • आवास विकास के फेज थ्री के लिए आवास विकास परिषद द्वारा गांव नगला शर्की के किसानों की भूमि अधिग्रहण की जा रही है.
  • किसानों का आरोप है कि जिले के आवास विकास परिषद ने सन 1980 में भूमि अधिग्रहण किया था.
  • आरोप है कि अब कब्जा कर रहे हैं और जमीन का मूल्य सन् 1982 के हिसाब से दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं:- गोरखपुर: 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर फर्जी कॉल कर युवक से ठगे 40 हजार रुपये


हम किसानों को आज के हिसाब से मूल्य मिलना चाहिए नही तो कब्जा नही करने देंगे. कोर्ट में हमारा पिटीशन चल रहा है जिसकी तारीख पड़ी हुई है. हमे पूरा मुआवजा भी नही मिला है. करीब 17 लोगो का मामला कोर्ट में विचाराधीन है और लगभग 45 लोग और है जो इससे प्रभाभित है
-किसान,नगला शर्की गांव

इस मामले में एडीएम प्रशासन का कहना है कि-
रामनिवास शर्मा ,एडीएम प्रशासन ने बताया कि आवास विकास की लगभग 87 एकड़ जमीन नगला शर्की गांव पर है, जिसमें आवास विकास ने किसानों को पैसा भी दे दिया है. किसान हाईकोर्ट भी गए थे लेकिन उनका मुकदमा वहां खारिज हो गया. यह काफी दिनों से चल रहा था और गांव के लोग यहां अनाधिकृत रूप से खेती कर रहे थे जो गलत था आवास विकास के सचिव का एक पत्र आया था जिसमें कब्जा दिलाने की मांग की गई थी उसी के अनुपालन में यह कब्जा आवास विकास को दिलवाया गया है.

Intro:बदायूं ज़िले में किसानो का गुस्सा आवास विकास के खिलाफ आज खुल कर सामने आ गया।आवास विकास के फेज थ्री के लिए की जा रही भूमि अधिग्रहण के बदले बर्तमान रेट से मुआवजे की मांग को लेकर किसान आंदोलन पहले भी करते रहे है उनका कहना है कि उनका मामला कोर्ट में भी चल रहा है, आज किसानों की 87 एकड़ जमीन पर प्रशासन ने आवास विकास को कब्जा दिलवा दिया है,जिसका किसानों ने जमकर विरोध किया,किसानों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी तादात में पुलिस फोर्स तैनात रहा।


Body:
बदायूं में आवास विकास के फेज थ्री के लिए आवास विकास परिषद द्वारा  गांव नगला शर्की के किसानों की भूमि अधिग्रहण की जा रही है।जिस पर किसानों का आरोप है कि जिले के आवास विकास परिषद ने सन 1980 में भूमि अधिग्रहण किया था, लेकिन अब कब्जा कर रहे हैं, जबकि जमीन का मूल्य सन 1982 के हिसाब से दे रहे हैं । हम किसानों को आज के हिसाब से मूल्य मिलना चाहिए नही तो कब्जा नही करने देंगे। कोर्ट में हमारा पिटीशन चल रहा है जिसकी तारीख पड़ी हुई है, हमे पूरा मुआवजा भी नही मिला है,किसानों का कहना है कि करीब 17 लोगो का मामला कोर्ट में विचाराधीन है और लगभग 45 लोग और है जो इससे प्रभाभित है।

बाइट---किसान (नगला शर्की गाँव)





Conclusion:वहीं पूरे मामले पर एडीएम रामनिवास शर्मा का कहना है कि आवास विकास की लगभग 87 एकड़ जमीन नगला शर्की गांव पर है, जिसमें आवास विकास ने किसानों को पैसा भी दे दिया है किसान हाईकोर्ट भी गए थे लेकिन उनका मुकदमा वहां खारिज हो गया यह काफी दिनों से चल रहा था और गांव के लोग यहां अनाधिकृत रूप से खेती कर रहे थे जो गलत था आवास विकास के सचिव का एक पत्र आया था जिसमें कब्जा दिलाने की मांग की गई थी उसी के अनुपालन में यह कब्जा आवास विकास को दिलवाया गया है।


बाइट--रामनिवास शर्मा (ए डी एम प्रशासन)


समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.