ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन के जल्द आने की संभावना, तैयारियों में जुटा प्रशासन - कोरोना वैक्सीन समाचार

यूपी के बदायूं में प्रशासन कोरोना के टीकाकरण की तैयारियों में जुट गया है. वैक्सीन आने पर सर्वप्रथम इसे हेल्थ वर्कर्स को लगाया जाएगा. उसके बाद ही यह आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी.

बदायूं प्रशासन
बदायूं प्रशासन
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 4:08 PM IST

बदायूं: कोरोना वैक्सीन संभवत जल्द ही आ सकती है. कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच यह एक राहत भरी खबर है. वैक्सीन के रख-रखाव के लिए स्वास्थ्य विभाग कोल्ड चेन बनाने जा रहा है. इसके लिए जिला चिकित्सालय में स्थान चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह वैक्सीन सर्वप्रथम हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी. उसके बाद ही यह आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

कोल्ड चेन जिला चिकित्सालय में बनाने की संभावना

पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच एक राहत भरी खबर आई है कि जल्द ही देश में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. बदायूं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव के लिए कोल्ड चेन स्थापित की जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य महकमे द्वारा स्थान चिन्हीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. संभवत: कोरोना वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन जिला चिकित्सालय में स्थापित की जाएगी. इसके लिए जगह का चयन जल्द पूरा हो जाएगा.

लगाए जाएंगे 20 डीप फ्रीजर

कोल्ड चेन कक्ष में लगभग 20 डीप फ्रीजर वैक्सीन रखने के लिए लगाए जाएंगे. इसके साथ ही एक डाटाबेस भी तैयार किया जा रहा है. इसमें सरकारी तथा गैर सरकारी सभी प्रकार के हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट बनाई जा रही है, क्योंकि सर्वप्रथम कोरोना वैक्सीन इन हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है.

तैयारियां हुईं तेज

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के मुताबिक शासन की ओर से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं कि जैसे ही कोरोना का टीका आ जाता है, उसके टीकाकरण की तैयारियां करनी है. इसके स्टोरेज के लिए व्यवस्थाएं शुरू हो गई हैं. डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन स्टोर जिला अस्पताल में है. डीप फ्रीजर इत्यादि की मरम्मत करवाकर उनको ठीक करवा दिया गया है. एक बड़े वैक्सीनेशन स्टोर का एस्टीमेट भी बना लिया गया है जो शासन को भेज दिया गया है. उसका कार्य भी जल्द प्रारंभ हो जाएगा. सर्वप्रथम टीका स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाना है. उसका डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. 30 दिसंबर तक कार्य पूरा करवा दिया जाएगा.

बदायूं: कोरोना वैक्सीन संभवत जल्द ही आ सकती है. कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच यह एक राहत भरी खबर है. वैक्सीन के रख-रखाव के लिए स्वास्थ्य विभाग कोल्ड चेन बनाने जा रहा है. इसके लिए जिला चिकित्सालय में स्थान चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह वैक्सीन सर्वप्रथम हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी. उसके बाद ही यह आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

कोल्ड चेन जिला चिकित्सालय में बनाने की संभावना

पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच एक राहत भरी खबर आई है कि जल्द ही देश में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. बदायूं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव के लिए कोल्ड चेन स्थापित की जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य महकमे द्वारा स्थान चिन्हीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. संभवत: कोरोना वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन जिला चिकित्सालय में स्थापित की जाएगी. इसके लिए जगह का चयन जल्द पूरा हो जाएगा.

लगाए जाएंगे 20 डीप फ्रीजर

कोल्ड चेन कक्ष में लगभग 20 डीप फ्रीजर वैक्सीन रखने के लिए लगाए जाएंगे. इसके साथ ही एक डाटाबेस भी तैयार किया जा रहा है. इसमें सरकारी तथा गैर सरकारी सभी प्रकार के हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट बनाई जा रही है, क्योंकि सर्वप्रथम कोरोना वैक्सीन इन हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है.

तैयारियां हुईं तेज

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के मुताबिक शासन की ओर से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं कि जैसे ही कोरोना का टीका आ जाता है, उसके टीकाकरण की तैयारियां करनी है. इसके स्टोरेज के लिए व्यवस्थाएं शुरू हो गई हैं. डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन स्टोर जिला अस्पताल में है. डीप फ्रीजर इत्यादि की मरम्मत करवाकर उनको ठीक करवा दिया गया है. एक बड़े वैक्सीनेशन स्टोर का एस्टीमेट भी बना लिया गया है जो शासन को भेज दिया गया है. उसका कार्य भी जल्द प्रारंभ हो जाएगा. सर्वप्रथम टीका स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाना है. उसका डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. 30 दिसंबर तक कार्य पूरा करवा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.