बदायूं: जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के 8 केस मिल चुके हैं, जिसके चलते प्रशासन बहुत सख्त है. रविवार को जिलाधिकारी ने तत्काल सभी प्रकार के पासों को निरस्त कर दिया है, सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित पास ही मान्य होंगे.
जनपद में कुल 17 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. वहीं प्रशासन सामाजिक संस्थाओं से भी अपील कर रहा है कि जो लोग राशन भोजन तथा अन्य सामग्री का वितरण कर रहे थे, वह अब न करें. अगर किसी को मदद करनी है तो वह जिला प्रशासन के माध्यम से ही की जाएगी,
प्रशासन ने मनरेगा के कार्यों के लिए दी अनुमति
लॉकडाउन में 20 तारीख से कुछ छूट दी जानी था, उसी के तहत हॉटस्पॉट एरिया में लॉकडाउन प्रभावी रूप से जारी रहेगा, ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ छूट प्रदान की गई है. इन क्षेत्रों में कृषि संबंधी सामानों की दुकानें खोलने की छूट प्रदान की गई है. मनरेगा के कार्यों के लिए भी अनुमति प्रदान की गई है, ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक संस्थान स्थापित है जैसे फ्लोर मिल, राइस मिल, मेंथा फैक्ट्री को खोलने की अनुमति दी जा रही है.