बदायूं: जिले में प्रशासन की ओर से नालों के ऊपर कई साल से बनाए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. लाबेला चौक पर की गई प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. आपको बता दें कि प्रशासन ने 3 दिन पहले लाबेला चौक के दुकानदारों को नोटिस चस्पा कर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, जिसके बाद गुरुवार को प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई की गई है.
जिला प्रशासन ने गुरुवार को रोडवेज के नजदीक लाबेला चौक पर नालों के ऊपर बने अवैध मार्केट को बुलडोजर चलाकर धराशाई कर दिया. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन शहर में तमाम जगह अवैध निर्माण को लेकर बड़ी कार्रवाई कर चुका है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रशासन की जेसीबी मशीनें सुबह-सुबह लाबेला चौक पर पहुंच गईं और वहां बने होटल, रेस्टोरेंट और दवाओं की दुकानों पर कार्रवाई की. यहां पर बनाए गए अवैध निर्माण को प्रशासन ने धराशाई कर दिया.
यह निर्माण नालों के ऊपर अवैध रूप से वर्षों पूर्व कर लिया गया था. इस वजह से शहर में बरसात के मौसम में जलभराव की भारी समस्या हो जाती थी. क्योंकि दोनों दुकानों के नीचे बने नाले की सफाई नहीं हो पाती थी. इसी के चलते जिला प्रशासन ने दुकानदारों को 3 दिन पहले नोटिस जारी किया था. इसके बाद गुरुवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के लाबेला चौक पर बने अवैध निर्माणों को धराशाई कर दिया है. प्रशासन की कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बुधवार को बताया था कि अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई शीघ्र ही की जायेगी. जिला प्रशासन ने लाबेला चौक के दुकानदारों को नोटिस दिया हुआ है. नालों के ऊपर अवैध निर्माण वर्षों पूर्व बना लिया गया था, जिसकी वजह से शहर में जलभराव की समस्या सामने आती है क्योंकि नालों की सफाई नहीं हो पाती थी.