बदायूं: रामपुर सांसद आजम खां और उनके परिवार के जेल जाने पर पूर्व सपा नेता ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को यह गलतफहमी हो गई है कि उनकी सरकार नहीं जाएगी, लेकिन सत्ताएं बदलती रहती हैं. उन्होंने कहा कि मैंने इतने बदले की भावना से कोई कार्रवाई होते हुए नहीं देखी, जैसी आजम खां और उनके परिवार के साथ हुई है.
आजम खां के करीबी माने जाने वाले पूर्व सपा नेता आबिद रजा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. आबिद रजा ने कहा कि आजम खां पर सारी कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है. आजम खां और उनके परिवार का अदालत में आत्मसमर्पण करना कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश सरकार के जुल्म की इंतहा है. उन पर तमाम फर्जी मुकदमे लगाए गए, लेकिन हम लोगों को कानून पर पूरा भरोसा है.
इसे भी पढ़ें- बरेली: ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर छात्रा दे रही परीक्षा, लोग कर रहे जज्बे को सलाम
उन्होंने कहा कि आजम खान ने किसी की जमीन पर कब्जा करके अपनी कोठी या फैक्ट्री नहीं बनाई बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया. तंजीन फातिमा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह एक महिला विधायक हैं. आज तक मैंने नहीं सुना कि राजनीति में किसी के परिवार की महिला का उत्पीड़न किया गया हो. तंजीन फातिमा का जेल जाना एक बेहद शर्मनाक घटना है.
कुछ लोग अच्छे वक्त में साथ देते हैं और बुरे वक्त में साथ छोड़ कर चले जाते हैं. मैं आजम खां के साथ खड़ा हूं. यह देश का पहला परिवार है, जो राजनीतिक षड्यंत्र में बदले की भावना से जेल भेज दिया गया.
-आबिद रजा, पूर्व सपा नेता