ETV Bharat / state

बदायूं : लड़के की चाहत में फाड़ा था पत्नी का पेट, पैदा हुआ मृत बेटा - budaun woman delivers dead boy

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पन्नालाल नाम के युवक ने बेटे की चाह में पत्नी का पेट फाड़ दिया था. जिसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज उस महिला ने मृत अवस्था में एक बेटे को जन्म दिया है.

पन्नालाल की घायल पत्नी.
पन्नालाल की घायल पत्नी.
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 1:22 PM IST

बदायूं: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेकपुर इलाके में रहने वाले पन्नालाल ने शनिवार को अपनी पत्नी का पेट फाड़ दिया था. वह यह जानना चाहता था कि उसके गर्भ में पलने वाला बच्चा बेटा है या बेटी. गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल से बरेली रेफर कर दिया गया था. जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया. मंगलवार को उस महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया. बता दें कि महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

बदायूं में पन्नालाल की पत्नी ने दिया मृत बेटे को जन्म.

पढ़ें पूरा मामला
बदायूं के रहने वाले पन्नालाल को हमेशा से ही एक बेटे की चाहत थी. इसी चाहत में उसके 5 बेटियां हो चुकी थीं. उसकी पत्नी एक बार फिर गर्भवती थी. वह जानना चाहता था कि पत्नी के पेट में पलने वाला बच्चा लड़का है या लड़की. बेटे की चाह में शनिवार को पन्नालाल ने अपनी पत्नी का पेट हंसिए से फाड़ दिया था. जिसके बाद पत्नी को इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार को पन्नालाल की पत्नी ने एक मृत बेटे को जन्म दिया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

पन्नालाल की 5 बेटियां.
पन्नालाल की 5 बेटियां.

हालांकि आरोपी पन्नालाल को पुलिस ने जेल भेज दिया है. अब उसके परिवार में 5 बेटियां हैं, जो घर में परचून की दुकान चलाकर जीवनयापन करने को मजबूर हैं.

इसी परचून की दुकान के सहारे चल रहा बेटियों का जीवन.
इसी परचून की दुकान के सहारे चल रहा बेटियों का जीवन.

पन्नालाल की पत्नी का इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है. पन्नालाल को हमेशा से बेटे की चाहत थी. अब बेटा हुआ तो वह भी मरा हुआ. हमारी सरकार से मांग है कि पन्नालाल की पत्नी का इलाज उचित तरीके से करवा दे और इन बच्चियों के जीवनयापन का सहारा कर दें.

- मीरा देवी, रिश्तेदार

बदायूं: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेकपुर इलाके में रहने वाले पन्नालाल ने शनिवार को अपनी पत्नी का पेट फाड़ दिया था. वह यह जानना चाहता था कि उसके गर्भ में पलने वाला बच्चा बेटा है या बेटी. गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल से बरेली रेफर कर दिया गया था. जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया. मंगलवार को उस महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया. बता दें कि महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

बदायूं में पन्नालाल की पत्नी ने दिया मृत बेटे को जन्म.

पढ़ें पूरा मामला
बदायूं के रहने वाले पन्नालाल को हमेशा से ही एक बेटे की चाहत थी. इसी चाहत में उसके 5 बेटियां हो चुकी थीं. उसकी पत्नी एक बार फिर गर्भवती थी. वह जानना चाहता था कि पत्नी के पेट में पलने वाला बच्चा लड़का है या लड़की. बेटे की चाह में शनिवार को पन्नालाल ने अपनी पत्नी का पेट हंसिए से फाड़ दिया था. जिसके बाद पत्नी को इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार को पन्नालाल की पत्नी ने एक मृत बेटे को जन्म दिया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

पन्नालाल की 5 बेटियां.
पन्नालाल की 5 बेटियां.

हालांकि आरोपी पन्नालाल को पुलिस ने जेल भेज दिया है. अब उसके परिवार में 5 बेटियां हैं, जो घर में परचून की दुकान चलाकर जीवनयापन करने को मजबूर हैं.

इसी परचून की दुकान के सहारे चल रहा बेटियों का जीवन.
इसी परचून की दुकान के सहारे चल रहा बेटियों का जीवन.

पन्नालाल की पत्नी का इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है. पन्नालाल को हमेशा से बेटे की चाहत थी. अब बेटा हुआ तो वह भी मरा हुआ. हमारी सरकार से मांग है कि पन्नालाल की पत्नी का इलाज उचित तरीके से करवा दे और इन बच्चियों के जीवनयापन का सहारा कर दें.

- मीरा देवी, रिश्तेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.