बदायूं: जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की बीच चौराहे पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को पैदल ही कोरोना की जांच कराने भेज दिया गया था. रास्ते में जाते वक्त महिला बीच चौराहे पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले में सीएमओ ने जांच की बात की है.
बदायूं के थाना हजरतपुर के उसेहता नगला की रहने वाली गर्भवती गीता अपने पति वेद प्रकाश और आशा वर्कर के साथ अस्पताल में जांच कराने गई थी. अस्पताल में डॉक्टर ने महिला का इलाज करने से मना कर दिया और उसे वहां से भगा दिया. डॉक्टर ने महिला से कोरोना जांच कराकर आने की बात कही. इसके बाद जब महिला कोरोना की जांच के लिये पैदल ही अपने पति के साथ जा रही थी तभी अंबेडकर पार्क के चौराहे के पास उसकी हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गई. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी, लेकिन तब तक उस महिला ने वहीं पर दम तोड़ दिया.
फिलहाल इस पूरे मामले में जब सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं. महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. महिला अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई है.
वहीं सीएमओ का कहना है महिला को जांच के लिए भेजा था और महिला के संग यह घटना घटित हो गई. जब सीएमओ से पूछा गया कि उन्होंने उसे वाहन क्यों उपलब्ध नहीं कराया तो वह इस बात का कोई जवाब नहीं दे पाए. फिलहाल उन्होंने कहा है कि इस मामले में जांच करवाई जायेगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.