बदायूं: जिले के उझानी कस्बे के पास नरऊ गांव में दूषित पानी पीने से पीलिया और संक्रामक रोग फैल रहा है. इस गांव में एक हफ्ते के अंदर चार लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन केवल खानापूर्ति करने में लगा है.
सरकार लोगों को विकास के सपने दिखाती है. तमाम उपलब्धियां भी गिना रही है, लेकिन बदायूं जिले के नरऊ गांव के लोगों को पीने का साफ पानी तक मयस्सर नहीं हो पा रहा है. आलम ये है कि पूरा गांव दूषित पानी पीने को मजबूर है. इसके कारण कई ग्रामीण पीलिया और अन्य संक्रामक रोगों की चपेट में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें- राम भक्तों की कल्पना से भी सुंदर होगी अयोध्याः नीलकंठ तिवारी
एक हफ्ते के अंदर गांव के चार लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम केवल एक दिन खानापूर्ति करने गई और लोगों को दवा देकर वापस निकल ली. गांव के लोगों का कहना है कि उझानी कस्बे के गंदा पानी उनके गांव के तालाब में भरा है, जिसके कारण उनके गांव का पानी दूषित हो गया है.
ये भी पढ़ें- पुलवामा एक साल: शहीद बेटे की याद में फफक पड़ती हैं मां, आज भी पिता के इंतजार में बच्चे
इस पूरे मामले में डीएम कुमार प्रशांत का कहना था कि उझानी कस्बे के पानी गांव के एक तालाब में जा रहा था. जिसकी वजह से वहां का पानी दूषित हो गया है. मेडिकल टीम को कैम्प करने के लिए कहा गया है. साथ ही गांव में नगर पालिका द्वारा टैंक से पानी भेजा जा रहा है.