बदायूं: समरेर ब्लॉक में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय विद्यालय में विषाक्त भोजन से 28 बच्चे बीमार हो गए. सभी को तत्काल समरेर स्थित सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 8 बच्चों को गंभीर हालत में सीएचसी दातागंज भेजा गया है. बच्चों का इलाज जारी है. फिलहाल सभी की हालत अब ठीक बताई जा रही है. इस मामले में प्रशासन कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
बता दें कि समरेर ब्लॉक में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय विद्यालय है. इस विद्यालय में बच्चों ने मेस में बना खाना खाया था. थोड़ी देर बाद ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी. बच्चो ने बताया कि आलू और लौकी की सब्जी बनी थी. खाना खाते वक्त बच्चों को घबराहट होने के साथ चक्कर आने लगे. इसके बाद खाने को फेंक दिया गया. आनन-फानन 28 बच्चों को समरेर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जबकि 8 बच्चों को अस्पताल में स्टाफ की कमी के चलते सीएससी दातागंज में भर्ती कराया गया. सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही.
यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं को लेकर पूर्णागिरि जा रही पिकअप पलटने से 2 की मौत, 8 घायल
मौके सीओ व तहसीलदार के साथ ही एसडीएम राम शिरोमणि पहुंचे हैं. इनके अलावा अन्य अधिकारी भी पहुंच रहे हैं. मेस का खाना खाने से तबियत बिगड़ने की बात कही जा रही है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि किस कारण बच्चों की तबीयत खराब हुई है. फिलहाल अधिकारियों की तरफ से मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप