बदायूं: जिले की थाना इस्लामानगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 साल से फरार मोस्ट वान्टेड अभियुक्त फहीम को गिरफ्तार किया है. अपराधी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. फहीम पर विभिन्न थानों में करीब 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पैर में लगी गोली
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों की रोकथाम के लिए अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. बीती बुधवार को रात्रि 2:30 बजे चेकिंग के दौरान थाना इस्लामनगर पुलिस व एसओजी ने संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें अभियुक्त फहीम के पैर में गोली लग गई.
अभियुक्त पर इनाम था घोषित
फहीम का उपनाम नब्बू पुत्र चमन खान है, जो दिल्ली के नूर-ए-इलाही थाना भजनपुरा का निवासी है. अभियुक्त पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित है और यह वर्ष 2015 से पुलिस पर हमला करने के अपराध संख्या 169/15 धारा 308/332/353 IPC में वांछित चल रहा था. पुलिस को अभियुक्त के पास से 01 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
5 साल से था फरार
अभियुक्त फहीम को उपचार हेतु पीएचसी इस्लामनगर लाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय बदायूं रेफर किया गया. बता दें कि वर्ष 2015 में थाना इस्लामानगर क्षेत्र में अभियुक्त अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. साथ ही उर्स के मेले में फहीम ने आरक्षी पर जानलेवा हमला किया था और पुलिस की जिप्सी की तोड़फोड़ भी की थी. तभी से फहीम वांछित चल रहा था.