बदायूं: जिले में एक साथ 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा गया है. जनपद में लगातार कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 35 हो गई है. जिला प्रशासन जगह-जगह सैनिटाइजेशन कर रहा है तथा कई इलाकों को सील करने का कार्य किया जा रहा है.
L-1 हॉस्पिटल में भर्ती हैं 27 पॉजिटिव मरीज
उझानी में पाए गए 3 मरीज मुरादाबाद में मिले हैं. वहीं सभी मरीजों को उझानी में बने L-1 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. L-1 हॉस्पिटल में 27 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. प्रशासन द्वारा इन सभी के संपर्क में आए लोगों की सूची निकाली जा रही है, जिससे उनको भी क्वारंटाइन कराया जा सके. वहीं जिन क्षेत्रों में मरीज मिले हैं, वहां सैनिटाइजेशन तथा सील करने की कार्रवाई जिला प्रशासन कर हा है.
एक्टिव केसों की संख्या 35 हुई
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि कल रात आई रिपोर्ट में हमारे जनपद में कुल 18 नए केस मिले हैं, जिनमें से तीन मुरादाबाद जनपद में हैं. वहीं L-1 हॉस्पिटल उझानी में कुल 27 एक्टिव केस भर्ती हैं. वहीं जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी है.