बदायूं: जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक बैंक कर्मचारी की सैंपल रिपोर्ट शनिवार की देर रात पॉजिटिव आई है. बैंक कर्मचारी आगरा का रहने वाला है जो कुछ दिन पहले ही जिले में आकर बैंक को ज्वाइन किया था. वहीं जिले में अब तक कुल 14 मामले सामने आए थे, जिसमें से एक व्यक्ति स्वस्थ हो गया है. हालांकि अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 रह गई है.
जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों का मिलना जारी है. शनिवार की देर रात बैंक कर्मचारी की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से प्रशासन ने कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारियां जुटाना शुरू कर दिया है. साथ ही कर्मचारी को बरेली हायर सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया.
सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह के मुताबिक अब तक जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 459 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 306 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं कुल एक्टिव केसों की संख्या अब जनपद में 13 है.