बदायूं: जिले के लिए आज एक राहत भरी खबर आई है, जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 16 मरीज सामने आए थे, जिसमें से 13 मरीजों की इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और उन्हें बरेली के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके बाद जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3 बची है, जिनका इलाज बरेली के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
वहीं बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती बदायूं की महिला मरीज का निजी लैब में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया और महिला को बदायूं के कोविड-19 अस्पताल लाया गया, जहां उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया कि महिला की जांच 24 घंटे बाद दोबार कराई जाएगी और उस रिपोर्ट के आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह के मुताबिक जिले में पिछले दिनों कुल 16 कोरोना संक्रमित मामलों में से 5 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 11 रह गई थी. गुरुवार रात बरेली में भर्ती 11 मरीजों में से 8 और लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिले में अब कोरोना संक्रमण के कुल 3 एक्टिव केस बचे हैं. जिनका इलाज बरेली में चल रहा है.