बदायूं: बदायूं जिले में मलेरिया से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है और सरकारी आंकड़ों में भी मलेरिया के मामले में बदायूं दूसरे स्थान पर है. इसलिए इस बार इसको रोकने के लिए 12 विभाग एक साथ काम करेंगे.
इसमें नगर विकास, डीपीआरओ और ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग और अन्य विभाग है. ये सभी विभाग अपनी कार्ययोजना बना कर सीएमओ को बताएंगे.
बच्चों को मलेरिया से किया जाएगा जागरूक
शिक्षा विभाग बच्चों को मलेरिया के लिए जागरूक करेंगे. बच्चों को मच्छर से बचाव के उपाय बतायेंगे जाएगें. अपने आस-पास गंदगी न फैलाये. बारिश के दिनों में जल भराव न होने दें क्योंकि इसी से मच्छर पनपते हैं. इसी तरह हर विभाग अपने स्तर का काम करेगा.
15 मार्च से शुरू होगा दस्तक अभियान
मलेरिया मामले में सीएमओ यशपाल सिंह ने बताया कि अब मलेरिया से बचाव के लिए 12 विभाग एक साथ काम करेंगे. यह विभाग अपनी कार्ययोजना की 1 कॉपी स्वास्थ्य विभाग को और एक कॉपी शासन को भेजेंगे. विभागों के कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग से ट्रेनिंग लेंगे. ताकि वो अपने काम अच्छे ढंग से कर सके. 15 मार्च से दस्तक अभियान शुरू हो रहा है जिसके तहत आशा हर घर में दस्तक देगी और लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करेगी.