बदायूं: मंगलवार देर रात जिले के कादरचौक थाने से एक 10 हजार का इनामी बदमाश फरार हो गया. पुलिस ने कथित बदमाश को धनपुरा गांव के पास से पकड़ा था. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 10 बजे करीब खाना खिलाने के लिए बदमाश को लॉकअप से बाहर लाया गया था. इसी दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.
घटना कादरचौक थाना की है. सोमवार सुबह कादरचौक थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि 10 हजार का इनामी बदमाश राजू अपने गांव के पास घूम रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा. इसके बाद कागजाती कार्रवाई को पूरा किया जा रहा था. इसी बीच मंगलवार रात 10 बजे राजू को लॉकअप से बाहर लाया गया और खाना खाने के लिए कहा गया.
बताया जा रहा है कि खाना खाते समय ही वह सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. घटना की जानकारी होने पर तुरंत ही खोजबीन शुरू की गई. आरोपी की तलाश में पुलिस और सर्विलांस की टीम जुटी हुई है, लेकिन अभी तक आरोपी का पता नहीं चल सका है. इस वारदात के बाद आरोपी राजू के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामले में सीओ अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि थाने से एक आरोपी राजू फरार हो गया है. आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित था. आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं. घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है.