आजमगढ़ : आजमगढ़ संसदीय सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव मैदान में हैं, वहीं दूसरी तरफ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ. ऐसे में आजमगढ़ जनपद की युवतियों ने ईटीवी भारत ने अपने मन की बात की.
ईटीवी भारत से बातचीत में छात्रा अर्पिता सिंह का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री सरकार में देश ने हर तरफ प्रगति की है, निश्चित रूप से 2019 के लोकसभा चुनाव में हम लोग एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री मोदी को बनाना चाहते हैं. इसलिए आजमगढ़ जनपद से भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को जिताकर भेजेंगे. अर्पिता का कहना है कि हम लोगों ने बहुत बार समाजवादी पार्टी को आजमाया, लेकिन एक मौका निरहुआ को भी मिलना चाहिए.
वहीं छात्रा मुस्कान का कहना है कि भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने दम पर बने हैं, जबकि अखिलेश यादव को उनके पिता ने बनाया है. निश्चित रूप से एक मौका दिनेशलाल लाल को मिलना चाहिए. छात्रा साक्षी यादव का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से 2 बार सर्जिकल स्ट्राइक करवा कर देश की सुरक्षा की निश्चित रूप से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बैठना चाहिए. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बॉर्डर के साथ-साथ पूरा देश सुरक्षित रहेगा.