आजमगढ़: जिले के निजामाबाद में आम बेचने के लिए रखे जानी वाली चौकी को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा किए एक युवक ने फायरिंग कर दी जिससे दूसरे युवक की मौत हो गयी. सूचना पर भारी पुलिसबल के साथ सीओ पहुंच गए, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया था.
मौके से फरार हो गया आरोपी
सोमवार को फिर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद अनस अपने घर से तमंचा लेकर आया और आबिद को गोली मार दी. गोली चलने के बाद वहां कई लोग इक्कठा हो गए और घायल को अस्पताल लेकर जाने लगे, जहां रास्ते में आबिद की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर सीओ भी पहुंच गए.
दोनों के बीच आम की चौकी रखने को लेकर विवाद था, जिसके बाद गोली मारी गयी है. मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार की जाएगी.
-अकमल खान, सीओ