आजमगढ़: टिक-टॉक पर युवती का अश्लील वीडियो डाल फेमस होने का सपना देख रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया. युवक-युवतियों के फोटो को मैप कर अश्लील वीडियो बना टिक-टॉक पर डालता था. वहीं एसपी ने इस मामले पर टिक-टॉक को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
जाने पूरा मामला
- मामला रौनापार थाना क्षेत्र का है.
- एक युवक मऊ की एक युवती से एक तरफा प्यार करता था.
- युवक ने युवती की फोटो से अश्लील वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर अपलोड कर दिया.
- युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
- युवक के फोन से ऐसी ही कई वीडियो मिली.
- पुलिस ने उसके खिलाफ 259/19 धारा 420, 294 व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
युवती की तहरीर के बाद युवक को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट में जेल भेज जा रहा है. वहीं टिक-टॉक को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है कि क्यों उसके प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो चल रही हैं और इसके लिए वह क्या कर रहा है. कोई भी युवक अगर बिना पूछे किसी युवती या किसी व्यक्ति की वीडियो टिक-टॉक पर डालता है,तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और उसे जेल भी भेजा जाएगा.
- त्रिवेणी सिंह, एसपी
इसे भी पढ़ें-पुलिस पर चढ़ा 'टिक-टॉक' वीडियो का बुखार, जनता दे रही क्राइम कंट्रोल करने की सलाह