आजमगढ़: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद रामसमुझ यादव की स्मृति में आजमगढ़ की महिलाओं ने जिले के ब्लड बैंक में रक्तदान किया. साथ ही साथ लोगों को भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है.
शहीद की स्मृति में महिलाओं ने किया रक्तदान-
रक्तदान कर चुकी रोमा पांडे ने कहा कि जिन्होंने अपना खून बहा कर देश के लिए योगदान दिया है हम लोग उनकी याद में रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. शहीदों की याद में सभी को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए. डॉ. नेहा दुबे ने कहा कि कारगिल में जो भी सैनिक शहीद हुए हैं उन्हें हम लोग रक्तदान के बहाने याद करके नमन करते हैं और सभी लोगों से यह निवेदन करते हैं कि रक्तदान के कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा लें.
जिस तरह से शहीदों ने देश की सुरक्षा में अपनी जान की बाजी लगा दी, हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम कुछ देश के लिये करें. नारी शक्ति की पूनम तिवारी का कहना है कि शहीदों के लिए हम लोगों को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए. देश की सुरक्षा के लिए देश के जवान खून बहा देते हैं तो ऐसे में हम लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम लोग भी अपने देश के शहीदों के लिए रक्तदान के बहाने उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें.