आजमगढ़: जिले के अहरौला थाना क्षेत्र निवासी महिला प्रधान ने घर के नौकर द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने सड़क पर लेट कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. महिला प्रधान का आरोप है कि पुलिस उसके मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- अहिरौला थाना निवासी महिला ग्राम प्रधान ने अपने नौकर पर चोरी करने का आरोप लगाया है.
- महिला प्रधान का कहना है कि उनके नौकर ने अलमारी में रखे 3 लाख 50 हजार रूपये चोरी कर लिये.
- सदमे के कारण महिला प्रधान की तबीयत खराब हो गयी.
- ब्लड प्रेशर बढ़ने पर महिला ने नौकर से बीपी की दवा मांगी.
- नौकर ने बीपी की दवा के बजाय नशीला टैबलेट खिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया.
- होश आने पर महिला बुधवार को थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी.
- तहरीर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर लौट आयी.
- पुलिस के रवैये से नाराज महिला प्रधान ने थाने के सामने ही सड़क पर लेटकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
- सड़क पर महिला प्रधान के हंगामे के कारण आवागमन ठप हो गया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: KGMU का 15वां दीक्षांत समारोह, गोल्ड मेडल से नावाजी जाएंगी छात्राएं
अहिरौला थाना निवासी महिला ग्राम प्रधान ने अपने नौकर पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन चल रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
एनपी सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण