आजमगढ़ः जहानागंज थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाले 25000 के इनामी अपराधी राम अवध यादव को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर 11 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश सहित एक सिपाही भी घायल हो गया. जिनका इलाज आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है.
25000 का था इनाम
- आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई.
- 2 दिन पूर्व बदमाश जिला न्यायालय से चकमा देकर फरार चल रहा था.
- मुठभेड़ में जहां बदमाश को गोली लगी तो वहीं एक सिपाही भी घायल हो गया.
- इलाज मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है.
- गिरफ्तार बदमाश पर 12 मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ेः- गोरखपुर: पुलिस ने बदमाशों के मनबढ़ गैंग का किया खुलासा
बताते दें कि गिरफ्तार अभियुक्त राम अवध यादव के न्यायालय से फरार होने के मामले में आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने एक दारोगा और सिपाही को सस्पेंड भी कर दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कराई थी. जिसके तहत यह सफलता पुलिस के हाथ लगी.