ETV Bharat / state

आजमगढ़: ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, SHO और SI घायल - दो पक्षों में विवाद

यूपी के आजमगढ़ जिले में मामूली विवाद में गांव वालों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि बाकी की तलाश जारी है.

etv bharat
ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:01 PM IST

आजमगढ़: जनपद के थाना रानी की सराय के अंतर्गत चकीदी गांव ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है. दरअसल यहां दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भी एक पक्ष ने हमला बोल दिया. इस हमले में एसएचओ और एसआई घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए आजमगढ़ के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद गांव में कई थानों की पुलिस लगा दी गई है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

आजमगढ़ के एसपी सिटी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि गांव में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है. एसपी सिटी ने बताया कि 1 दिन पूर्व दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई थी, जिसमें 2 लोग घायल हुए थे. इस मामले में छह लोगों को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था. शाम को जमानत करा कर जब ये लोग घर पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए. घटना की जानकारी किसी ने डायल 112 पर दी, जिस पर सूचना रानी की सराय थाने को आगे दी गई. जब रानी की सराय थाने के इंस्पेक्टर गांव पहुंचे तो गांव वालों ने उन पर भी हमला बोल दिया. गांव वालों द्वारा किए गए इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

एसपी सिटी ने बताया कि मामले में एसआई की तहरीर पर 14 नामजद लोगों और 12 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148 ,149, 307 ,332, 353, 7 सीएल-ए और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ पीएसी की भी तैनाती की गई है.

आजमगढ़: जनपद के थाना रानी की सराय के अंतर्गत चकीदी गांव ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है. दरअसल यहां दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भी एक पक्ष ने हमला बोल दिया. इस हमले में एसएचओ और एसआई घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए आजमगढ़ के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद गांव में कई थानों की पुलिस लगा दी गई है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

आजमगढ़ के एसपी सिटी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि गांव में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है. एसपी सिटी ने बताया कि 1 दिन पूर्व दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई थी, जिसमें 2 लोग घायल हुए थे. इस मामले में छह लोगों को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था. शाम को जमानत करा कर जब ये लोग घर पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए. घटना की जानकारी किसी ने डायल 112 पर दी, जिस पर सूचना रानी की सराय थाने को आगे दी गई. जब रानी की सराय थाने के इंस्पेक्टर गांव पहुंचे तो गांव वालों ने उन पर भी हमला बोल दिया. गांव वालों द्वारा किए गए इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

एसपी सिटी ने बताया कि मामले में एसआई की तहरीर पर 14 नामजद लोगों और 12 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148 ,149, 307 ,332, 353, 7 सीएल-ए और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ पीएसी की भी तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.