ETV Bharat / state

बीच रास्ते में एंबुलेंस की बिगड़ी तबीयत, धक्का लगाने का वीडियो वायरल - धक्का लगाने का वीडियो वायरल

आम जनता की सुविधा के लिए सरकार की तरफ से शुरू की गई 108 एंबुलेंस का रखरखाव सुचारू रूप से नहीं चल रहा है. इसके चलते एंबुलेंस के बीच रास्ते में खराब होने की तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजमगढ़ से सामने आया है. एंबुलेंस खराब होने पर मरीज के परिजन एंबुलेंस को धक्का लगा रहे हैं.

etv bharat
एंबुलेंस को धक्का लगाने का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 8:08 PM IST

आजमगढ़: अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 108 नंबर एंबुलेंस शनिवार की शाम को बीच रास्ते में खराब हो गई. इसके बाद एंबुलेंस को धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में गंभीर मरीज पड़ा था और लोग एंबुलेंस को मरीज के परिजन ही एंबुलेंस को धक्का लगा रहे थे. फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो अहरौला सीएचसी के ठीक सामने शनिवार की शाम का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 108 नंबर एंबुलेस को मरीज के तीमारदार धक्का दे रहे हैं. इसके बावजूद एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई. कहा जा रहा है कि अक्सर यह एंबुलेस ऐसे ही बीच रास्ते में खराब हो जाती है. इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

एंबुलेंस को धक्का लगाने वाला वायरल वीडियो

मामले में अहरौला सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेश गौतम ने बताया कि वायरल वीडियों में दिख रही एंबुलेंस उनके अस्पताल की नहीं, बल्कि फूलपुर की है. उन्होंने बताया कि अहरौला सीएचसी की सभी एंबुंलेंस दुरुस्त हैं और सुचारू रूप से चल रही हैं. वो एंबुलेंस किसी तकनीकी खराबी के कारण स्टार्ट नहीं हुई होगी. इन एबुलेंसों के देखरेख की जिम्मेदारी लखनऊ के जीवीके कंपनी की है. फिटनेस और संचालन की जिम्मेदारी उन्हीं की है.

यह भी पढ़ें- मंडलीय अस्पताल प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप, जांच के आदेश

स्वास्थ्य महकमें में कमियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार काम कर रहे हैं. ऐसे में औचक निरीक्षण के साथ-साथ एंबुलेंस की दिक्कतों को भी देखने के लिए वो अस्पताल पहुंच रहे हैं. बीते दिनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचकर एंबुलेंस से आए मरीजों से बातचीत की थी. साथ ही साथ उन मरीजों से भी बातचीत की थी, जिन्हें एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी थी.

इसी क्रम में सोमवार को भी डिप्टी सीएम एंबुलेंस में खराबी की शिकायतों पर सख्ती से पेश आए और आजमगढ़ के अहरौला सीएचसी में एंबुलेंस में खराबी के मामले का संज्ञान लिया. इस दौरान उन्होंने महानिदेशक और एमडी एनएचएम से रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा आजमगढ़ सीएमओ से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है. डिप्टी सीएम ने एंबुलेंस में खराबी दूर करने को लेकर भी निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 108 नंबर एंबुलेंस शनिवार की शाम को बीच रास्ते में खराब हो गई. इसके बाद एंबुलेंस को धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में गंभीर मरीज पड़ा था और लोग एंबुलेंस को मरीज के परिजन ही एंबुलेंस को धक्का लगा रहे थे. फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो अहरौला सीएचसी के ठीक सामने शनिवार की शाम का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 108 नंबर एंबुलेस को मरीज के तीमारदार धक्का दे रहे हैं. इसके बावजूद एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई. कहा जा रहा है कि अक्सर यह एंबुलेस ऐसे ही बीच रास्ते में खराब हो जाती है. इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

एंबुलेंस को धक्का लगाने वाला वायरल वीडियो

मामले में अहरौला सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेश गौतम ने बताया कि वायरल वीडियों में दिख रही एंबुलेंस उनके अस्पताल की नहीं, बल्कि फूलपुर की है. उन्होंने बताया कि अहरौला सीएचसी की सभी एंबुंलेंस दुरुस्त हैं और सुचारू रूप से चल रही हैं. वो एंबुलेंस किसी तकनीकी खराबी के कारण स्टार्ट नहीं हुई होगी. इन एबुलेंसों के देखरेख की जिम्मेदारी लखनऊ के जीवीके कंपनी की है. फिटनेस और संचालन की जिम्मेदारी उन्हीं की है.

यह भी पढ़ें- मंडलीय अस्पताल प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप, जांच के आदेश

स्वास्थ्य महकमें में कमियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार काम कर रहे हैं. ऐसे में औचक निरीक्षण के साथ-साथ एंबुलेंस की दिक्कतों को भी देखने के लिए वो अस्पताल पहुंच रहे हैं. बीते दिनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचकर एंबुलेंस से आए मरीजों से बातचीत की थी. साथ ही साथ उन मरीजों से भी बातचीत की थी, जिन्हें एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी थी.

इसी क्रम में सोमवार को भी डिप्टी सीएम एंबुलेंस में खराबी की शिकायतों पर सख्ती से पेश आए और आजमगढ़ के अहरौला सीएचसी में एंबुलेंस में खराबी के मामले का संज्ञान लिया. इस दौरान उन्होंने महानिदेशक और एमडी एनएचएम से रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा आजमगढ़ सीएमओ से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है. डिप्टी सीएम ने एंबुलेंस में खराबी दूर करने को लेकर भी निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 18, 2022, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.