आजमगढ़: जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने आजमगढ़ जनपद की दोनों आंखों से दिव्यांग सामाजिक सरोकार करने वाली विभा गोयल को जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.
ईटीवी भारत से बातचीत में विभा गोयल ने कहा, '2017 के विधानसभा चुनाव में भी निर्वाचन विभाग ने मुझे जनपद का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था. उस समय भी गली-मोहल्ले, स्कूल-कॉलेज जाकर हमने मतदाताओं को जागरूक किया था. इस बार भी जिस तरह से निर्वाचन आयोग ने हमें जनपद का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है तो इससे मेरी जिम्मेदारी बढ़ जाती है'.
अपना उदाहरण देते हुए विभा ने कहा कि जिस तरह से दोनों आंखों से दिव्यांग होने के बावजूद वह स्वयं अपना मतदान करने जाती हैं, उसी तरह वह जनपद के लोगों से अपील करती हैं कि मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. इससे लोकतंत्र मजबूत भी होगा. विभाग ने जनपदवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि लोग एक-एक वोट की कीमत को पहचानें और इस लोकतंत्र के महाकुंभ में मतदान करने जरूर जाएं.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहता है. ऐसे में आजमगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी लगातार पेंटिंग डिबेट पर स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहे हैं.