ETV Bharat / state

हादसों को दावत दे रही आजमगढ़ में बिजली की ये व्यवस्था

author img

By

Published : May 7, 2022, 10:06 PM IST

आजमगढ़ में मेंटेनेंस के अभाव में अंडर ग्राउंड केबल व्यवस्था खतरनाक रूप लेती जा रही है. आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं. अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार सिंह के मुताबिक बजट आने पर इसे दुरुस्त किया जा सकेगा.

अधिशासी अभियंता बिजली विभाग अरविंद कुमार
अधिशासी अभियंता बिजली विभाग अरविंद कुमार

आजमगढ़: जनपद में बिजली की व्यवस्था को लेकर पिछली सपा सरकार में अंडर ग्राउंड केबल की व्यवस्था की गई थी ताकि तारों के जंजाल से मुक्ति मिले और अवैध कटिया कनेक्शन खत्म हो. लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में यह अंडर ग्राउंड केबल व्यवस्था खतरनाक रूप लेती जा रही है. जी हां शहर के ज्यादातर हिस्सों में लगे अंडर ग्राउंड केबल बॉक्स टूट चुके हैं या जर्जर हो चुके हैं, जो कि लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. जबकि आए दिन बिजली के तारों की चपेट में आकर अब तक कई पशुओं की मौत हो चुकी हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2014-15 में इस अंडर ग्राउंड केबल की व्यवस्था हुई थी तभी से कार्यदायी संस्था यह कार्य देख रही थी. लेकिन अब स्थिति और दयनीय हो गई है. इस दौरान विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इन केबल बॉक्स के मेंटेनेंस के लिए एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय को भेजा गया है.

अधिशासी अभियंता बिजली विभाग अरविंद कुमार

यह भी पढ़ें- हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, मिस कॉल से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

अरविंद कुमार सिंह ने आगे कहा कि अंडर ग्राउंड व्यवस्था सही है. लेकिन जहां सड़क का चौड़ीकरण कार्य हुआ है, वहां पर यह प्रभावित हुई है. बजट आने पर इस को दुरुस्त किया जा सकेगा. जबकि उन्होंने ओवरहेड केबिल की व्यवस्था फिर से नहीं होने की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: जनपद में बिजली की व्यवस्था को लेकर पिछली सपा सरकार में अंडर ग्राउंड केबल की व्यवस्था की गई थी ताकि तारों के जंजाल से मुक्ति मिले और अवैध कटिया कनेक्शन खत्म हो. लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में यह अंडर ग्राउंड केबल व्यवस्था खतरनाक रूप लेती जा रही है. जी हां शहर के ज्यादातर हिस्सों में लगे अंडर ग्राउंड केबल बॉक्स टूट चुके हैं या जर्जर हो चुके हैं, जो कि लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. जबकि आए दिन बिजली के तारों की चपेट में आकर अब तक कई पशुओं की मौत हो चुकी हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2014-15 में इस अंडर ग्राउंड केबल की व्यवस्था हुई थी तभी से कार्यदायी संस्था यह कार्य देख रही थी. लेकिन अब स्थिति और दयनीय हो गई है. इस दौरान विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इन केबल बॉक्स के मेंटेनेंस के लिए एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय को भेजा गया है.

अधिशासी अभियंता बिजली विभाग अरविंद कुमार

यह भी पढ़ें- हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, मिस कॉल से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

अरविंद कुमार सिंह ने आगे कहा कि अंडर ग्राउंड व्यवस्था सही है. लेकिन जहां सड़क का चौड़ीकरण कार्य हुआ है, वहां पर यह प्रभावित हुई है. बजट आने पर इस को दुरुस्त किया जा सकेगा. जबकि उन्होंने ओवरहेड केबिल की व्यवस्था फिर से नहीं होने की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.