ETV Bharat / state

अनियंत्रित डंपर ने डिवाइडर क्रॉस कर ऑटो को मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 जख्मी - अनियंत्रित डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर

etv bharat
अनियंत्रित डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 11:02 AM IST

Updated : Oct 26, 2022, 2:06 PM IST

10:58 October 26

आजमगढ़ में अनियंत्रित डंपर ने डिवाइडर क्रॉस कर ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे 3 की मौत और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए.

अनियंत्रित डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर

आजमगढ़: जनपद के बरदह थाना के अंतर्गत मंगलवार रात आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ आ रहा अनियंत्रित डंपर ऑटो से टकरा गया. इस दौरान हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 घायल है. बताया जा रहा है कि मौके का फायदा उठाकर आरोपी डंपर चालकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के बरदह थाना के ठेकमा बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के पास बीती रात आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ आ रहा अनियंत्रित डंपर डिवाइडर को क्रॉस करते हुए दूसरी साइड से आ रहे ऑटो को धक्का देते हुए बिजली के पोल से जा टकराया, जिसके चलते घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस घटना में ऑटो सवार बुरी तरीके से जख्मी हो गए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई.

बता दें कि, ऑटो में सवार लोग विंध्याचल से बालक का मुंडन करा कर वापस अपने घर निजामाबाद थाना के बनगांव जा रहे थे. जबकि मरने वालों में नेहा, कार्तिक और गामा शामिल है. वहीं, डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी छानबीन में पुलिस जुटी है.

वाराणसी: काशी के लंका थाना अंतर्गत विश्व सुंदरी पुल पर सुबह डंपर और बस में भिड़ंत हो गया, जिसमें 4 यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा. साथ ही पुलिस ने बस और डंपर चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई और दोनों वाहनों को जप्त कर लिया.

वहीं, लंका थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया गया. यहां पर प्राइवेट बसें चलाई जाती हैं, जिनका अवैध स्टैंड सामने घाट पर था, जिसे बंद करा दिया गया.

अलीगढ़: जनपद के थाना अकराबाद क्षेत्र के पूरे की चौकी इलाके के अंतर्गत भाई दूज करने जा रही बहन की गाड़ी में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे 4 लोग घायल हो गए. पीड़ित भाई दूज के लिए नोएडा से एटा के पटियाली जा रहे थे. घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं, गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

यह भी पढ़ें- कारगिल पार्क में 1 नवंबर से लीजिए बोटिंग का मजा, हाई स्पीड बोट के साथ ही पैडल बोट की भी सुविधा

10:58 October 26

आजमगढ़ में अनियंत्रित डंपर ने डिवाइडर क्रॉस कर ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे 3 की मौत और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए.

अनियंत्रित डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर

आजमगढ़: जनपद के बरदह थाना के अंतर्गत मंगलवार रात आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ आ रहा अनियंत्रित डंपर ऑटो से टकरा गया. इस दौरान हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 घायल है. बताया जा रहा है कि मौके का फायदा उठाकर आरोपी डंपर चालकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के बरदह थाना के ठेकमा बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के पास बीती रात आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ आ रहा अनियंत्रित डंपर डिवाइडर को क्रॉस करते हुए दूसरी साइड से आ रहे ऑटो को धक्का देते हुए बिजली के पोल से जा टकराया, जिसके चलते घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस घटना में ऑटो सवार बुरी तरीके से जख्मी हो गए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई.

बता दें कि, ऑटो में सवार लोग विंध्याचल से बालक का मुंडन करा कर वापस अपने घर निजामाबाद थाना के बनगांव जा रहे थे. जबकि मरने वालों में नेहा, कार्तिक और गामा शामिल है. वहीं, डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी छानबीन में पुलिस जुटी है.

वाराणसी: काशी के लंका थाना अंतर्गत विश्व सुंदरी पुल पर सुबह डंपर और बस में भिड़ंत हो गया, जिसमें 4 यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा. साथ ही पुलिस ने बस और डंपर चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई और दोनों वाहनों को जप्त कर लिया.

वहीं, लंका थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया गया. यहां पर प्राइवेट बसें चलाई जाती हैं, जिनका अवैध स्टैंड सामने घाट पर था, जिसे बंद करा दिया गया.

अलीगढ़: जनपद के थाना अकराबाद क्षेत्र के पूरे की चौकी इलाके के अंतर्गत भाई दूज करने जा रही बहन की गाड़ी में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे 4 लोग घायल हो गए. पीड़ित भाई दूज के लिए नोएडा से एटा के पटियाली जा रहे थे. घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं, गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

यह भी पढ़ें- कारगिल पार्क में 1 नवंबर से लीजिए बोटिंग का मजा, हाई स्पीड बोट के साथ ही पैडल बोट की भी सुविधा

Last Updated : Oct 26, 2022, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.