ETV Bharat / state

अस्पताल में भर्ती पति के लिए आपस में भिड़ी पत्नी और प्रेमिका - Two women fought for one husband

आजमगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की सेवा करने के लिए दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं.

etv bharat
आजमगढ़
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 7:41 PM IST

आजमगढ़: जिला अस्पताल में दो दिनों से हाई बोल्टेज ड्रामा चल रहा है. दीवानी न्यायालय में तारीख पर जाते समय घायल हुए व्यक्ति को आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्ति की पत्नी उसकी देखरेख कर रही थी. इसी बीच अस्पताल में घायल व्यक्ति की प्रेमिका आ गई. इसके बाद घायल व्यक्ति की देखभाल करने के लिए पत्नी और प्रेमिका आपस में भिड़ गईं. इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई. मरीजों के परिजनों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.

आपस में भिड़ती महिलाएं और जानकारी देता कन्हैया कुमार

बता दें कि, बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कन्हैया कुमार को कुछ साल पहले अपने ही गांव की एक विधवा महिला से प्रेम हो गया था. जबकि कन्हैया कुमार पहले से शादीशुदा था. चार साल पहले कन्हैया कुमार विधवा महिला और उसकी बेटी को लेकर मुंबई चला गया. यह बात जब कन्हैया कुमार की पत्नी को पता चली, तो उसने विरोध करने के बजाए ससुराल वालों के साथ रहना शुरू कर दिया. कन्हैया कुमार मुंबई से घर नहीं लौटा, तो ससुराल वाले विवाहिता को परेशान करने लगे. इससे परेशान होकर वह अपने बच्चों के साथ महराजगंज थाना क्षेत्र में स्थित अपने मायके में रहने लगी और कोर्ट में पति के खिलाफ खर्चा देने का दावा कर दिया.

बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पति पर करीब तीन लाख का हर्जाना लगाया है. 22 सितंबर को कोर्ट में तरीख थी. तारीख की पैरवी के लिए कन्हैया कुमार मुंबई से आजमगढ़ आया था. इसी दौरान एक वह हादसे में घायल हो गया. घायल अवस्था में कन्हैया को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना की जानकारी होने पर कन्हैया कुमार की पत्नी अपने बेटे के साथ अस्पताल पहुंच गई और पति की देखभाल करने लगी. इसी बीच गुरुवार को कन्हैया कुमार की प्रेमिका भी अस्पताल में पहुंच गई.
अस्पताल में दोनों पत्नी और प्रेमिका का आमना सामना हुआ, तो कहासुनी शुरू हो गई. कुछ ही देर में दोनों महिलाओं में मारपीट होने लगी. अस्पताल में मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया. कन्हैया कुमार की पत्नी का आरोप है कि उसके पति की प्रेमिका कुछ महिलाओं के साथ आई थी और उस पर हमला कर दिया. शुक्रवार को भी दोनों के बीच पूरे दिन तीखी नोंकझोंक होती रही. पत्नी का कहना है कि दोनों का तलाक नहीं हुआ है. इसके बाद भी उसका पति दूसरी महिला के साथ रहता है. वह पति के साथ रहना चाहती है, तो प्रेमिका उससे मारपीट कर रही है.


यह भी पढ़ें:आगरा बुर्का विवाद में आया ट्विस्ट, छात्राओं और शिक्षिकाओं ने प्रधानाचार्य पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें:तकादा करने पर ससुर ने पुत्र वधू पर झोंका फायर, 2 पर केस दर्ज

आजमगढ़: जिला अस्पताल में दो दिनों से हाई बोल्टेज ड्रामा चल रहा है. दीवानी न्यायालय में तारीख पर जाते समय घायल हुए व्यक्ति को आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्ति की पत्नी उसकी देखरेख कर रही थी. इसी बीच अस्पताल में घायल व्यक्ति की प्रेमिका आ गई. इसके बाद घायल व्यक्ति की देखभाल करने के लिए पत्नी और प्रेमिका आपस में भिड़ गईं. इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई. मरीजों के परिजनों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.

आपस में भिड़ती महिलाएं और जानकारी देता कन्हैया कुमार

बता दें कि, बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कन्हैया कुमार को कुछ साल पहले अपने ही गांव की एक विधवा महिला से प्रेम हो गया था. जबकि कन्हैया कुमार पहले से शादीशुदा था. चार साल पहले कन्हैया कुमार विधवा महिला और उसकी बेटी को लेकर मुंबई चला गया. यह बात जब कन्हैया कुमार की पत्नी को पता चली, तो उसने विरोध करने के बजाए ससुराल वालों के साथ रहना शुरू कर दिया. कन्हैया कुमार मुंबई से घर नहीं लौटा, तो ससुराल वाले विवाहिता को परेशान करने लगे. इससे परेशान होकर वह अपने बच्चों के साथ महराजगंज थाना क्षेत्र में स्थित अपने मायके में रहने लगी और कोर्ट में पति के खिलाफ खर्चा देने का दावा कर दिया.

बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पति पर करीब तीन लाख का हर्जाना लगाया है. 22 सितंबर को कोर्ट में तरीख थी. तारीख की पैरवी के लिए कन्हैया कुमार मुंबई से आजमगढ़ आया था. इसी दौरान एक वह हादसे में घायल हो गया. घायल अवस्था में कन्हैया को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना की जानकारी होने पर कन्हैया कुमार की पत्नी अपने बेटे के साथ अस्पताल पहुंच गई और पति की देखभाल करने लगी. इसी बीच गुरुवार को कन्हैया कुमार की प्रेमिका भी अस्पताल में पहुंच गई.
अस्पताल में दोनों पत्नी और प्रेमिका का आमना सामना हुआ, तो कहासुनी शुरू हो गई. कुछ ही देर में दोनों महिलाओं में मारपीट होने लगी. अस्पताल में मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया. कन्हैया कुमार की पत्नी का आरोप है कि उसके पति की प्रेमिका कुछ महिलाओं के साथ आई थी और उस पर हमला कर दिया. शुक्रवार को भी दोनों के बीच पूरे दिन तीखी नोंकझोंक होती रही. पत्नी का कहना है कि दोनों का तलाक नहीं हुआ है. इसके बाद भी उसका पति दूसरी महिला के साथ रहता है. वह पति के साथ रहना चाहती है, तो प्रेमिका उससे मारपीट कर रही है.


यह भी पढ़ें:आगरा बुर्का विवाद में आया ट्विस्ट, छात्राओं और शिक्षिकाओं ने प्रधानाचार्य पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें:तकादा करने पर ससुर ने पुत्र वधू पर झोंका फायर, 2 पर केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.