आजमगढ़: आजमगढ़ में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस आयोजन में देश दुनिया से कई राज्यों के साहित्यकारों ने हिस्सा लिया. इस संगोष्ठी पर साहित्य कला जगत से जुड़ी हुई पोस्टरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. वहीं इस संगोष्ठी में जनवादी लेखिका सोनी पांडेय भी मौजूद रही.
जानिए जनवादी लेखिका सोनी पांडेय ने क्या कहा
- आजमगढ़ जनपद शाहिद की उर्वरा जमीन रही है. आजमगढ़ की ही धरती पर अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जैसे देश के महान साहित्यकारों ने जन्म लिया है.
- इस संगोष्ठी के माध्यम से समकालीन कहानीकार, आलोचक और कवियों ने साहित्य जगत में हो रहे बदलाव पर चर्चा की है.
- आज के बच्चे ईदगाह से आगे नहीं बढ़ पाते हैं इसलिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं जिससे हमारी युवा पीढ़ी पर पता चल सके कि आज क्या लिख जा रहा है.
- इस तरह के आयोजनों से युवा प्रतिभा बाहर निकलेगी और क्या पता इसी में से कल कोई राहुल सांकृत्यायन, अयोध्या सिंह उपाध्याय और कैफी आजमी होकर निकलेगा. वहीं आजमगढ़ की युवा पीढ़ी भी परंपरा को आगे बढ़ा रही है.