आजमगढ़: जिले के पवई थाना क्षेत्र के बाग बहार पुलिया के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 6 बाइकों के साथ 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग ग्रामीण इलाकों से बाइकें चुराकर उसके फर्जी कागजात तैयार कर बेच देते थे.
जानिए क्या है पूरा मामला
- पवई थाना क्षेत्र के बाग बहार पुलिया के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी.
- इस दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति आते दिखे, जब पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो यह लोग गाड़ी घुमाकर भागने लगे.
- पुलिस ने घेर कर इन्हें पकड़ लिया, पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बाइक चोरी की बात कबूल की.
- चोरों की निशानदेही पर गांव के ही गन्ने के खेत में रखी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई.
गांव के इलाकों में चोरियां बढ़ गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इन चोरों को पकड़ा. इनके पास से जो बाइक बरामद की गई हैं वह ग्रामीण इलाकों से चुराई गई थीं. ये लोग एक शातिर चोर गैंग के सदस्य हैं और बाइक चुराने के बाद उसके फर्जी कागजात तैयार कर दूसरों को बाइक बेच देते थे.
- नरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण