आजमगढ़: अंबेडकरनगर के अलावा आजमगढ़ जिले में भी जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. सोमवार को जहरीली शराब पीने से राजन सोनी पुत्र रमई निवासी मित्तूपुर थाना पवई, पूर्व बीडीसी लालता प्रसाद निवासी गांव सौदमा, प्रेम शंकर पुत्र राजाराम निवासी गांव उसरहां, मुन्ना निवासी गांव राजेपुर सहित कई लोगों की मौत हो गई. शराब पीने से मौत की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. पवई थाने की पुलिस के साथ ही अंबेडकरनगर जिले की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. खुद आजमगढ़ एसपी सुधीर कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. इस दौरान पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि शराब पीने से लोगों की मौत हुई है.
7 से अधिक लोगों की हुई मौत
पवई थाने के मित्तूपुर गांव और उसके आसपास 7 से अधिक लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हुई है, जिसमें 5 के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. वहीं दो शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. ग्रामीण दबी जुबान में सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई बता रहे हैं.
आजमगढ़ में जहरीली शराब से मौत की घटना से एसपी ने किया था इनकार
जहरीली शराब से मौत के बाद घटना की जांच करने पहुंचे एसपी सुधीर सिंह ने आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौत की घटना से इनकार करते हुए पूरी घटना अम्बेडकरनगर में घटित होना बताया था.
इसे भी पढ़ें-जहरीली शराब से मौत: अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जबरन बयान बदलवा रहा प्रशासन
घटना नहीं हुई तो स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही क्यों
गुरुवार को एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह ने SHO पवई अयोध्या प्रसाद तिवारी, चौकी इंचार्ज मित्तूपुर बीट के हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया. उनका कहना है कि सरकारी ठेके से अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में लापरवाही बरतने और समय रहते कार्रवाई नहीं करने पर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.