ETV Bharat / state

आजमगढ़: अवैध शराब सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार - punjab mark liquor arrested in up

जनपद की पुलिस ने अवैध शराब माफिया सहित उसके तीन साथियों के गिरफ्तार कर लिया है. ये गैंग काफी दिनों से अवैध शराब की सप्लाई में लगा हुआ था. इनके इस हरकत की जद में आजमगढ़ ही नहीं बल्कि यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र के कई जिले थे, जहां ये लोग अवैध शराब की तस्करी कर लोगों को नशे की जद में धकेलने का काम कर रहे थे.

पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया.
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 6:38 PM IST

आजमगढ़: अवैध शराब और इसकी तस्करी पर पुलिस प्रशासन चौकान्ना है. बाराबंकी, उन्नाव जैसी घटनाएं फिर न हो इसके लिए पुलिस हर ऐसे इनपुट पर काम कर रही है जहां अवैध शराब या कच्ची शराब की सप्लाई की जा रही है. इससे उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व में भी नुकसान न हो इसको ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ पुलिस ने अभियान चला रखा है. इसी के तहत पुलिस ऐसे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो काफी दिन से अवैध शराब की तस्करी में शामिल थे.

पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी बड़े ही शातिर ढंग से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे थे. इनके इस हरकत की जद में आजमगढ़ ही नहीं बल्कि यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र के कई जिले थे, जहां ये लोग अवैध शराब की तस्करी कर लोगों को नशे की जद में धकेलने का काम कर रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर के उन्हें जेल भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला

  • आजमगढ़ पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया है.
  • इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने शराब माफिया को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है.
  • गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब व पंजाब से लाई जाने वाली मिथाइल अल्कोहल बरामद की गई है.
  • जानकारी के मुताबिक यह गिरोह पेशेवर है और काफी दिनों से अवैध शराब की सप्लाई में लगा हुआ था.

पुलिस ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है, ये लोग पूरे पूर्वांचल और बिहार में अवैध शराब की सप्लाई करते हैं. इसमें 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं, और अवैध शराब भी पकड़ी गई है, और इनपर मुकदमा दर्ज कर के इन्हें जेल भेजा जा रहा है.

- नरेंद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़

आजमगढ़: अवैध शराब और इसकी तस्करी पर पुलिस प्रशासन चौकान्ना है. बाराबंकी, उन्नाव जैसी घटनाएं फिर न हो इसके लिए पुलिस हर ऐसे इनपुट पर काम कर रही है जहां अवैध शराब या कच्ची शराब की सप्लाई की जा रही है. इससे उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व में भी नुकसान न हो इसको ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ पुलिस ने अभियान चला रखा है. इसी के तहत पुलिस ऐसे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो काफी दिन से अवैध शराब की तस्करी में शामिल थे.

पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी बड़े ही शातिर ढंग से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे थे. इनके इस हरकत की जद में आजमगढ़ ही नहीं बल्कि यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र के कई जिले थे, जहां ये लोग अवैध शराब की तस्करी कर लोगों को नशे की जद में धकेलने का काम कर रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर के उन्हें जेल भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला

  • आजमगढ़ पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया है.
  • इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने शराब माफिया को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है.
  • गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब व पंजाब से लाई जाने वाली मिथाइल अल्कोहल बरामद की गई है.
  • जानकारी के मुताबिक यह गिरोह पेशेवर है और काफी दिनों से अवैध शराब की सप्लाई में लगा हुआ था.

पुलिस ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है, ये लोग पूरे पूर्वांचल और बिहार में अवैध शराब की सप्लाई करते हैं. इसमें 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं, और अवैध शराब भी पकड़ी गई है, और इनपर मुकदमा दर्ज कर के इन्हें जेल भेजा जा रहा है.

- नरेंद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़

Intro:anchor: आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने अंतर्जनपदीय शराब माफिया को तीन साथियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता पाई। यह गिरोह पूरे पूर्वांचल में अवैध शराब सप्लाई करने का काम कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।


Body:वीओ: 1 मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार और भैया लाल निषाद पुत्र राम बधाई ग्राम पटना जनपद गाजीपुर का निवासी मुख्य तस्कर है। इसके साथ तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब व पंजाब से लाई जाने वाली मिथाइल अल्कोहल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शराब ना मिलने पर या लोग पंजाब से मिथाइल अल्कोहल लेकर आते हैं और जिसकी सप्लाई पूरे पूर्वांचल में करते हैं जिससे अवैध शराब बनाई जाती है। यह गिरोह पेशेवर है और काफी दिनों से अवैध शराब की सप्लाई में लगा हुआ है।


Conclusion:वीओ: 2 बताते चले कि प्रदेश के कई जनपदों में अवैध शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध एक अभियान चला है इसी अभियान के तहत पुलिस को या सफलता हासिल हुई।

बाइट: नरेंद्र प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़
अजय कुमार मिश्र आजमगढ़ 9453766900
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.