आजमगढ़: अवैध शराब और इसकी तस्करी पर पुलिस प्रशासन चौकान्ना है. बाराबंकी, उन्नाव जैसी घटनाएं फिर न हो इसके लिए पुलिस हर ऐसे इनपुट पर काम कर रही है जहां अवैध शराब या कच्ची शराब की सप्लाई की जा रही है. इससे उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व में भी नुकसान न हो इसको ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ पुलिस ने अभियान चला रखा है. इसी के तहत पुलिस ऐसे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो काफी दिन से अवैध शराब की तस्करी में शामिल थे.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी बड़े ही शातिर ढंग से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे थे. इनके इस हरकत की जद में आजमगढ़ ही नहीं बल्कि यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र के कई जिले थे, जहां ये लोग अवैध शराब की तस्करी कर लोगों को नशे की जद में धकेलने का काम कर रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर के उन्हें जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- आजमगढ़ पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया है.
- इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने शराब माफिया को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है.
- गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब व पंजाब से लाई जाने वाली मिथाइल अल्कोहल बरामद की गई है.
- जानकारी के मुताबिक यह गिरोह पेशेवर है और काफी दिनों से अवैध शराब की सप्लाई में लगा हुआ था.
पुलिस ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है, ये लोग पूरे पूर्वांचल और बिहार में अवैध शराब की सप्लाई करते हैं. इसमें 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं, और अवैध शराब भी पकड़ी गई है, और इनपर मुकदमा दर्ज कर के इन्हें जेल भेजा जा रहा है.
- नरेंद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़