ETV Bharat / state

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 3:40 PM IST

यूपी के आजमगढ़ जिले की फूलपुर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से प्रतिबंधित पिस्टल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने दी.

तीन बदमाश गिरफ्तार
तीन बदमाश गिरफ्तार

आजमगढ़: जिले की स्वाट और फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियार लैस तीन बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अम्बारी की तरफ जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हुई और बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से प्रतिबंधित पिस्टल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक फूलपुर कोतवाल प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक कमला शंकर गिरी और अम्बारी चौकी पर नियुक्त उप निरीक्षक प्रेमचन्द्र दुबे अम्बारी चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे. वहीं स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक बृजेश भी मौके पर पहुंचे. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हथियारों से लैस तीन बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अम्बारी की तरफ जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर ली. थोड़ी देर बाद पुलिस को बाइक सवार तीन लोग आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की.

पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में प्रमोद यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी पतहना बिछलापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, शमशेर पुत्र फतेह मुहम्मद निवासी बक्सपुर थाना वरदह और वेद प्रकाश उर्फ वेदू उर्फ विशाल राजभर पुत्र राममिलन निवासी दसमढ़ा थाना वरदह बताए गए हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से प्रतिबंधित पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस और दो तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की है.

स्वाट और फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान इन्होंने कुछ और लोगों के नाम बताये हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

-सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

आजमगढ़: जिले की स्वाट और फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियार लैस तीन बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अम्बारी की तरफ जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हुई और बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से प्रतिबंधित पिस्टल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक फूलपुर कोतवाल प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक कमला शंकर गिरी और अम्बारी चौकी पर नियुक्त उप निरीक्षक प्रेमचन्द्र दुबे अम्बारी चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे. वहीं स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक बृजेश भी मौके पर पहुंचे. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हथियारों से लैस तीन बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अम्बारी की तरफ जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर ली. थोड़ी देर बाद पुलिस को बाइक सवार तीन लोग आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की.

पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में प्रमोद यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी पतहना बिछलापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, शमशेर पुत्र फतेह मुहम्मद निवासी बक्सपुर थाना वरदह और वेद प्रकाश उर्फ वेदू उर्फ विशाल राजभर पुत्र राममिलन निवासी दसमढ़ा थाना वरदह बताए गए हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से प्रतिबंधित पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस और दो तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की है.

स्वाट और फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान इन्होंने कुछ और लोगों के नाम बताये हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

-सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.