आजमगढ़: जिले में खनन अधिकारी को कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि उनके नाम पर कुछ लोग रात में ट्रकों को रोक कर अवैध वसूली करते हैं. यहीं नहीं पैसा न देने पर ओवर लोडिंग का खौफ दिखा कर ट्रक चालकों से अभद्रता भी करते हैं. वहीं बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि जिले के बावली मोड़ पर कुछ लोग आरटीओ और खनन अधिकारी बन अवैध वसूली कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस और खनन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुख्य सरगना गाड़ी लेकर भागने में कामयाब हो गया है.
क्या है पूरा मामला
- जिले में कुछ बदमाश फर्जी आरटीओ और खनन अधिकारी बन कर ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली करते थे.
- इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस और खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
- वहीं मुख्य सरगना गाड़ी को लेकर भागने में कामयाब हो गया.
इसे भी पढ़ें:- जालौन: हाईवे हत्याकांड के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अधिकारी बन कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे थे. इसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार किया है और मुख्य सरगना भागने में सफल रहा है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं उनपर मुकदमा दर्ज कर उनके द्वारा किये गए अन्य मामलों की जांच की जा रही है. जितनी घटना किये है उनमें भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
- त्रिवेणी सिंह, एसपी