ETV Bharat / state

आजमगढ़: साइबर ठगी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार - cyber ​​thugs arrested

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से साइबर ठगी में प्रयोग होने वाले उपकरण समेत 04 मोबाइल और 11 हजार पांच सौ रुपये बरामद किए हैं.

etv bharat
तीन बदमाश गिरफ्तार.
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 2:36 PM IST

आजमगढ़: जिले की पुलिस ने 25 हजार के इनामी गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश एटीएम कार्ड की क्लोनिंग और एटीएम मशीन हैंग करके बैंक खातों से पैसा निकालते थे. पकड़े गए बदमाशों में एक यूपी पुलिस का बर्खास्त सिपाही भी शामिल है.

मुबारकपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एटीएम कार्ड की क्लोनिंग और एटीएम मशीन हैंग कर पैसा निकालने वाले साइबर अपराधी का गैंग सफेद रंग की XUV 500 UP 70 CL 7272 कार से आजमगढ़ की तरफ से आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने चैकिंग करना शुरू किया, तभी सफेद रंग की एसयूवी आती दिखाई दी. पुलिस ने एसयूवी को रोककर गाड़ी में मौजूद लोगों से पूछताछ और तलाशी ली.

जानकारी देते एसपी.

उपकरण सहित नगदी बरामद
इस दौरान उनके पास से 01 अदद कार्ड क्लोनिंग रिडर डिवाइस, 13 अदद एटीएम कार्ड, 02 अदद ब्लैंक एटीएम कार्ड (क्लोनिंग हेतु), 04 अदद मोबाइल फोन 11 हजार पाचं सौ रुपये बरामद हुए. गिरफ्तार अपराधी संगठित रूप से एटीएम एवं बैंकों के आस-पास सक्रिय होकर लोगों के एटीएम कार्ड की डिटेल/एटीएम पिन धोखे से प्राप्त कर लैपटाप/कार्ड रिडर/राइटर डिवाइस के माध्यम से एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर एवं एटीएम मशान हैंग करके लोगों के बैंक खातों से पैसा निकाल लेते थे.

इसे भी पढ़ें- आगराः साबुन से भरा ट्रक खाई में पलटा, बची ड्राइवर की जान

गिरफ्तारअभियुक्त शातिर अपराधी हैं. यह कार्ड की जेब में से ही क्लोनिंग कर पैसा निकाल लेते थे. गिरफ्तार आरोपी में 2018 बैच का बर्खास्त सिपाही भी शामिल है, जो पूर्व में इस तरह का अपराध को अंजाम दे चुका है.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी

आजमगढ़: जिले की पुलिस ने 25 हजार के इनामी गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश एटीएम कार्ड की क्लोनिंग और एटीएम मशीन हैंग करके बैंक खातों से पैसा निकालते थे. पकड़े गए बदमाशों में एक यूपी पुलिस का बर्खास्त सिपाही भी शामिल है.

मुबारकपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एटीएम कार्ड की क्लोनिंग और एटीएम मशीन हैंग कर पैसा निकालने वाले साइबर अपराधी का गैंग सफेद रंग की XUV 500 UP 70 CL 7272 कार से आजमगढ़ की तरफ से आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने चैकिंग करना शुरू किया, तभी सफेद रंग की एसयूवी आती दिखाई दी. पुलिस ने एसयूवी को रोककर गाड़ी में मौजूद लोगों से पूछताछ और तलाशी ली.

जानकारी देते एसपी.

उपकरण सहित नगदी बरामद
इस दौरान उनके पास से 01 अदद कार्ड क्लोनिंग रिडर डिवाइस, 13 अदद एटीएम कार्ड, 02 अदद ब्लैंक एटीएम कार्ड (क्लोनिंग हेतु), 04 अदद मोबाइल फोन 11 हजार पाचं सौ रुपये बरामद हुए. गिरफ्तार अपराधी संगठित रूप से एटीएम एवं बैंकों के आस-पास सक्रिय होकर लोगों के एटीएम कार्ड की डिटेल/एटीएम पिन धोखे से प्राप्त कर लैपटाप/कार्ड रिडर/राइटर डिवाइस के माध्यम से एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर एवं एटीएम मशान हैंग करके लोगों के बैंक खातों से पैसा निकाल लेते थे.

इसे भी पढ़ें- आगराः साबुन से भरा ट्रक खाई में पलटा, बची ड्राइवर की जान

गिरफ्तारअभियुक्त शातिर अपराधी हैं. यह कार्ड की जेब में से ही क्लोनिंग कर पैसा निकाल लेते थे. गिरफ्तार आरोपी में 2018 बैच का बर्खास्त सिपाही भी शामिल है, जो पूर्व में इस तरह का अपराध को अंजाम दे चुका है.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.