आजमगढ़: जनपद में प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दम तोड़ती नजर आ रही है. इसका खामियाजा यहां पर स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. जनपद के अतरौलिया राजकीय बालिका विद्यालय में शिक्षक और शिक्षिकाओं का अभाव है.
शिक्षकों की कमी के कारण यहां पर पढ़ने वाली बड़ी संख्या में छात्राओं की शिक्षा बाधित हो रही है. इस राजकीय विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य दशमी प्रिया सिंह के स्थानांतरण के बाद छात्राओं का गुस्सा उबल पड़ा. इससे नाराज होकर कॉलेज की बड़ी संख्या में छात्राओं ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया.
इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. छात्राओं द्वारा सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यहां के प्रधानाचार्य की बात आजमगढ़ के जिलाधिकारी से हो गई है और जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-संतकबीर नगर: खतरे में ऐतिहासिक किला, अस्तित्व से मिटता ऐतिहासिक सुरंग
मिड टर्न में किसी भी शिक्षक का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा. छात्राओं को समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवा दिया गया है.
-दिनेश कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी