आजमगढ़: अहिरौला थाना क्षेत्र में सिर कटी लाश मामले dead body of a girl cut into pieces) में शुक्रवार को बड़ी बात सामने आई है. मृतका की पहचान उसके परिजनों ने कर लिया है. जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार भी राजघाट पर कर दिया गया है. वहीं पुलिस अभी भी सिर कटी लाश की पहचान होने से इनकार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिर कटी लाश आराधना (22) पुत्री केदार की है. पिता और भाई ने शव देख कर इसकी शिनाख्त किया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतका विवाहित थी और शादी इसी साल 22 फरवरी को अंबेडकर के जहांगीरगंज में उसकी शादी हुई थी. इसी साल दिसंबर में उसका गौना भी होने वाला था. बताया जा रहा है कि मृतका का पड़ोस के गांव के रहने वाली प्रिंस यादव और उसकी बहन से दोस्ती थी. प्रिंस यादव की बहन और आराधना दोनों एक साथ लालता सिंह इंटर कॉलेज इशहाकपुर में पढ़ाई करती थी. दोनों का एक दूसरे घर आना जाना भी था.
परिजनों के अनुसार, प्रिंस यादव 9 नवंबर को उसे अपने साथ बाइक से लेकर गया था. हत्या करने का कारण क्या रहा, इसका पता तो प्रिंस यादव की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट होगा. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस 5 से 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ की कवायद अहरौला थाना के बजाय रानी की सराय थाने पर चल रही है.
क्या है मामला
पिछले मंगलवार को अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गौरी का पूरा गांव में सड़क किनारे स्थित एक कुएं में एक युवती का 6 टुकड़ों में कटा शव मिला था. पुलिस ने शव के 5 टुकड़े तो बरामद कर लिए. लेकिन, छठा और अहम हिस्सा सिर नहीं ढूंढ पाई. यहीं वजह है कि पुलिस अभी भी सिर कटी लाश की पहचान होने से इनकार कर रही है.
बता दें कि पुलिस टीम ने कुएं के पानी को बुधवार की शाम तक निकलवाया लेकिन उसमें से सरकारी दवाएं निकलीं. गुरुवार को पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की, मगर कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. अब पुलिस जिले के साथ ही आस-पास के जिलों से गायब हुई युवतियों का डेटा खगालने में भी जुट गई है.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित दुर्वासा धाम पर लगे तीन दिवसीय मेले से इशहाकपुर गांव से एक युवती के गायब होने की जानकारी मिली. युवती घर से मेला देखने गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. मगर इशहाकपुर से लापता युवती के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहीं दर्ज कराई है. आम लोेगों से मिली इस जानकारी के बाद पुलिस ने पश्चिमपट्टी एंगल को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दिया है.
पढ़ें : गांव के बाहर कुंए में टुकड़ों-टुकड़ों में मिला युवती का शव