आजमगढ़: केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने के लिए आजमगढ़ के सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद ये सभी शिक्षक केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता के बीच ले जायेंगे. जिससे उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल सके.
शिक्षकों को दी जा रही है ट्रेनिंग:
- राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए करवा रही है ट्रेनिंग.
- प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक होंगे शामिल.
- केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी मदद ले रही है
प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे इन योजनाओं के माध्यम से सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है . प्रदेश और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'स्कूल चलो, आयुष्मान संचारी रोग, कन्या सुमंगला योजना ' की जानकारी जनता के बीच दी जाएगी. प्रत्येक गांव में प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल है और हेड मास्टर सबसे सशक्त माध्यम है इसलिए इन शिक्षकों को ट्रेंड किया जा रहा है. जिससे जनता के बीच जाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को बता सके.
देवेंद्र कुमार पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी