ETV Bharat / state

सुबह टहलने निकले मिठाई विक्रेता की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर मिला अवैध तमंचा, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात - एसपी अनुराग आर्य

सिडारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी अजय मोदनवाल (62) प्रतिदिन की तरह बुधवार (Sweet seller shot dead) की सुबह टहलने निकले थे. इस दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 1:14 PM IST

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य

आजमगढ़ : जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में बुधवार की सुबह टहल रहे शाहगढ़ निवासी अजय कुमार मोदनवाल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक एसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गहनता से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

घटना को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश : जानकारी के मुताबिक, अजय कुमार मोदनवाल (62) शादी विवाह में लोगों के यहां भोजन बनाने का काम करते थे, प्रतिदिन की तरह सुबह शाहगढ़ बाजार में चौराहे के पास टहल ही रहे थे कि बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अनुराग आर्य समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पुहंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

पांच टीमों का गठन : एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 'घटना सुबह की है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. मृतक के परिजनों से बातचीत में अभी हत्या के कारण का पता नहीं चल पा रहा है, सभी बिंदुओं पर साक्ष्य संकलन करते हुए जांच की जा रही है. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 'अजय प्रकाश मोदनवाल की शाहगंज कस्बा में ही दुकान और मकान है. घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई है. मौके से तमंचा भी 315 बोर का बरामद हुआ है. घटना के पर्दाफाश को लेकर एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर दिया गया है. एक टीम सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस को लेकर भी गठित की गई है.'

यह भी पढ़ें : दारोगा पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित, आरक्षी को भेजा गया जेल, महिला की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : Professor Shot In Bihar: सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ, कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को मारी गोली

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य

आजमगढ़ : जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में बुधवार की सुबह टहल रहे शाहगढ़ निवासी अजय कुमार मोदनवाल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक एसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गहनता से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

घटना को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश : जानकारी के मुताबिक, अजय कुमार मोदनवाल (62) शादी विवाह में लोगों के यहां भोजन बनाने का काम करते थे, प्रतिदिन की तरह सुबह शाहगढ़ बाजार में चौराहे के पास टहल ही रहे थे कि बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अनुराग आर्य समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पुहंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

पांच टीमों का गठन : एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 'घटना सुबह की है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. मृतक के परिजनों से बातचीत में अभी हत्या के कारण का पता नहीं चल पा रहा है, सभी बिंदुओं पर साक्ष्य संकलन करते हुए जांच की जा रही है. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 'अजय प्रकाश मोदनवाल की शाहगंज कस्बा में ही दुकान और मकान है. घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई है. मौके से तमंचा भी 315 बोर का बरामद हुआ है. घटना के पर्दाफाश को लेकर एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर दिया गया है. एक टीम सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस को लेकर भी गठित की गई है.'

यह भी पढ़ें : दारोगा पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित, आरक्षी को भेजा गया जेल, महिला की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : Professor Shot In Bihar: सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ, कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को मारी गोली

Last Updated : Dec 27, 2023, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.