आजमगढ़ः प्रदेश सरकार के श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को जिले के शाहगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने CAA पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. श्रम मंत्री ने कहा कि मायावती थैली वाले साहूकारों के पीछे भागती रहती हैं.
CAA और NRC पर भाजपा कार्यकर्ताओं को कर रहे जागरूक
जिले के शाहगढ़ गांव में भाजपा नेता लक्ष्मण मौर्य के पिता की तेरहवीं में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए श्रममंत्री ने कहा कि CAA और NRC पर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनजागरूकता फैला रहे हैं. विपक्षियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा सहित अन्य विपक्षी पार्टी लोगों को भड़का कर प्रदेश का माहौल खराब कर रही है.
इसे भी पढ़ें- औरैया : यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा CAA की कोई जरूरत नहीं
बसपा सुप्रीमो पर कसा तंज
बसपा सुप्रीमो मायावती के टवीट पर पलटवार करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि CAA नागरिकता देने का कानून है. भाजपा सरकार आज भी मुसलमानों को नागरिकता दे रही है. अब तक 3600 मुसलमानों को नागरिकता प्रदान की जा चुकी है. वहीं श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि वह थैली साहूकारों के पीछे परछाई की तरह भागती रहती हैं. मायावती डॉ. अम्बेडकर के मिशन, कांशीराम के सामाजिक परिर्वतन आन्दोलन को खत्म कर चुकी हैं. उनको केवल मोटी थैली दिखाई पड़ती है.