आजमगढ़: योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अब प्रदेश में जातिवाद और दंगे की राजनीति नहीं चलेगी. वहीं मंत्री ने सभी से कोरोना से बचने की अपील भी की.
योगी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं
जिले के प्रभारी मंत्री और गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने पर पुस्तिका का विमोचन करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. प्रदेश में हुए विकास कार्यो के साथ पूर्ववर्ती सरकार की नाकामियों को भी गिनवाया. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए जनपद वासियों को जरूरी सामानों की जमाखोरी करने की बात भी कही.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो आजमगढ़ कभी सुर्खियों में रहता था, वह योगी सरकार में विकास के पथ पर अग्रसर है. सरकार ने यहां करोड़ों की लागत से कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. जिले के युवाओं के प्रतिभा के लिए यहां यूनिवर्सिटी और रोजगार के कई कार्य हुए हैं.
सुरेश राणा ने अखिलेश यादव के 351 सीटों पर चुनाव जीतने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में 3 साल में इतने काम हुए जो पिछले 70 सालों में नहीं हुए थे. प्रदेश में अब जातिवाद, परिवारवाद और दंगे की राजनीति नहीं चलेगी.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: योगी सरकार के तीन साल पूरे, जनता बोली-वादों को नहीं किया गया पूरा