ETV Bharat / state

आजमगढ़: छात्रों के लिए खुशखबरी, विवि की मांग का सपना पूरा, नए सत्र में एडमिशन ले सकेंगे छात्र - छात्रों के लिए खुशखबरी

यूपी के आजमगढ़ जनपद में विश्वविद्यालय की मांग को प्रदेश सरकार ने वित्तीय बजट में पूरा कर दिया है. अब छात्र नए सत्र में विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकेंगे और उन्हें अब उच्च शिक्षा के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा.

students of azamgarh will get a chance to study in university
आजमगढ़ के छात्रों को विश्वविद्यालय में पढ़ने का मिलेगा मौका.
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 7:07 PM IST

आजमगढ़: जनपद में विगत 40 वर्षों से विश्वविद्यालय की मांग का सपना प्रदेश सरकार ने वित्तीय बजट में पूरा कर दिया है. आजमगढ़ के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को 2020-21 के सत्र में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा, जिन्हें काफी अरसे से जनपद में विश्वविद्यालय की आस थी. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के अस्थाई कार्यालय के लिए जनपद के डीएवी कॉलेज का चयन कर लिया गया है. यह प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था, जिस पर सरकार की संस्तुति भी मिल चुकी है.

विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी.

जिलाधिकारी ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूरा एस्टीमेट बन जाएगा और विश्वविद्यालय के लिए शासन परिषद का गठन शुरू हो गया है. इसके साथ ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को आजमगढ़ जनपद का भी प्रभार दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार इस पर गंभीर है. निश्चित रूप से 2020 के सत्र में आजमगढ़ के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी में दाखिले का मौका मिलेगा.

आजमगढ़ जनपद में विश्वविद्यालय की मांग काफी पुरानी है और इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने लड़ाइयां लड़ी हैं. अब ऐसे में जब बजट में विश्वविद्यालय स्वीकृत हो गया है तो निश्चित रूप से युवा काफी खुश नजर आ रहे हैं. अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए किसी दूसरे जनपद में भटकना नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: गणित-फिजिक्स के आसान प्रश्न पत्र से अभ्यर्थियों के खिले चेहरे, परीक्षा के पहले लग रहा था डर

आजमगढ़: जनपद में विगत 40 वर्षों से विश्वविद्यालय की मांग का सपना प्रदेश सरकार ने वित्तीय बजट में पूरा कर दिया है. आजमगढ़ के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को 2020-21 के सत्र में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा, जिन्हें काफी अरसे से जनपद में विश्वविद्यालय की आस थी. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के अस्थाई कार्यालय के लिए जनपद के डीएवी कॉलेज का चयन कर लिया गया है. यह प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था, जिस पर सरकार की संस्तुति भी मिल चुकी है.

विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी.

जिलाधिकारी ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूरा एस्टीमेट बन जाएगा और विश्वविद्यालय के लिए शासन परिषद का गठन शुरू हो गया है. इसके साथ ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को आजमगढ़ जनपद का भी प्रभार दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार इस पर गंभीर है. निश्चित रूप से 2020 के सत्र में आजमगढ़ के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी में दाखिले का मौका मिलेगा.

आजमगढ़ जनपद में विश्वविद्यालय की मांग काफी पुरानी है और इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने लड़ाइयां लड़ी हैं. अब ऐसे में जब बजट में विश्वविद्यालय स्वीकृत हो गया है तो निश्चित रूप से युवा काफी खुश नजर आ रहे हैं. अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए किसी दूसरे जनपद में भटकना नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: गणित-फिजिक्स के आसान प्रश्न पत्र से अभ्यर्थियों के खिले चेहरे, परीक्षा के पहले लग रहा था डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.