महोबाः जिले में लॉकडाउन के दौरान गोशाला में भूसे का इंतजाम करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने सभी संचालित अस्थायी व स्थायी गोशालाओं पर भूसा बैंक तैयार करने के लिए अधिकारी ने निदेश दिया. जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारियों ने कहा कि इस समय गेंहू की कटाई-मड़ाई का समय चल रहा है इसलिए आसानी से पर्याप्त मात्रा में भूसा इकट्ठा किया जा सकता है.
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण लोगों के साथ पशुओं के भी सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली गोशालाओं के लिए भूसा की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भूसा नहीं बनवाते हैं, वे फसल अवशेष खेत में ही छोड़ देते हैं. अधिकारी रीपर के माध्यम से फसल अवशेष इकट्ठा कर भूसा बनवा सकते हैं.
जिलाधिकारी ने जनपद के बड़े किसानों व अन्य समाजसेवियों से अपील भी की है. उन्होंने कहा यदि कोई भूसा दान करना चाहता है तो, वो अपने नजदीकी गोशाला में भूसा दान कर सकते हैं.