आजमगढ़ : जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जांच हेतु नगर पालिका क्षेत्र में 10 स्टैटिक बूथ स्थापित किए गए हैं. जिला अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में बनाए गए इन 10 बूथों पर जिस व्यक्ति में कोरोना का लक्षण प्रतीत होता है, वह अपनी जांच करा सकते हैं. इन केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जांच की जाएगी. साथ ही नगर क्षेत्र के 25 वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की 75 टीमें लगाई गई हैं, जो घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी.
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने जनपद के 21 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ बस स्टैंड पर भी कोरोना की जांच के लिए केंद्र बनाया है. जहां पर जनपद का कोई भी व्यक्ति, जिसे संक्रमण की आशंका है, वहां जाकर अपनी जांच करा सकता है. उनका कहना था कि जनपद में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
आपको बता दें कि जिले में संक्रमितों की संख्या 3110 हो गई है, जिसमें से 2339 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 52 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं जनपद में 729 एक्टिव मरीज हैं.