आजमगढ़: जिले में 'बधाई हो बिटिया पैदा हुई' कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के 501 विद्यालयों में सभी लड़कियों को सशक्त बनाने के उपाए बताए जाएंगे. यह कार्यक्रम 11 जनवरी से 25 जनवरी चलेगा.
सकारात्मक मूल्यबोध स्थापित करना
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि 'बधाई हो बिटिया पैदा हुई' के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विद्यालयों में लड़कियों का एक ऐसा समूह तैयार करना है, जिसे शासन की समस्त नीतियों की जानकारी हो और इसके माध्यम से एक सशक्त सकारात्मक मूल्यबोध स्थापित किया जा सके.
लड़कियों को सशक्त करना है उद्देश्य
जिले के 501 विद्यालयों में शुरू होने वाली इस योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक लड़कियों को सशक्त करके उन्हें मनोवैज्ञानिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से नई पटकथा लिखने के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे वह महिलाओं और लड़कियों को और अधिक जागरूक करके सशक्त कर सकें.
बेटी की मां को भी दिया जाए सम्मान
इस कार्यक्रम की नोडल बनाई गई गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स की पूर्व सचिव हिना देसाई ने बताया कि इस योजना के तहत बेटी की मां को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा, जिससे एक ऐसे समाज का निर्माण हो सके, जिसमें स्त्री पुरुष अपनी क्षमता का इस्तेमाल कर अच्छे कार्य कर सकें. इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता के बीच ले जाया जा सके.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़ में बोले ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष, योगी सरकार में हुईं ब्राह्मणों की सबसे ज्यादा हत्याएं