आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज स्थित मौलाना मोहम्मद जौहर पार्क में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में नाबालिगों की गिरफ्तारी के विरोध में समाजवादी पार्टी ने प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस के कुछ लोग अखिलेश के खिलाफ बोल रहे
नफीस अहमद का कहना है कि जब तक इन लोगों को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक समाजवादी पार्टी यह लड़ाई लड़ती रहेगी. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग अपने नेताओं के इशारे पर लगातार सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ बोल रहे हैं और तरह-तरह की अफवाहें भी फैला रहे हैं. हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं की जिस दिन घटना हुई उस दिन आप लोग कहां थे.
इसे भी पढ़ें: आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, आरोग्य स्वास्थ्य मेला का करेंगे उद्घाटन