आजमगढ़ः समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने कहा है कि इस देश में मुसलमानों को बीजेपी ने अनटचेबल बना दिया है. अभी माइनॉरिटी के सभी लोग डरते हैं. उनके भीतर भय पैदा किया जा रहा है. यही दर्द कांग्रेस में गुलाब नबी आजाद, गुजरात चुनाव में अहमद पटेल का था.
मुसलमानों के खिलाफ बीजेपी ने काफी स्कीमें बनाईं. वहीं समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में जितने विधायक चुनकर आए थे, उस अनुपात में ज्यादा नुमाइंदगी उनको सरकार में दी गई थी. महाराष्ट्र के सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी आज अपने गृह जिले आजमगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे.
उत्तराखण्ड में पिछले दिनों धर्म संसद में विवादित टिप्पणी पर अबू आसिम आजमी ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि कुछ लोग देश का बंटवारा करना चाहते हैं. यह देश को तबाह कर देगा. उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि ऐसे लोगों के खिलाफ मकोका वह यूएपीए की धारा लगानी चाहिए. ताकि जमानत न हो. यह लोग संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं.
एक कम्युनिटी को टारगेट करना. 15% की आबादी को 85% से डराना, इसका क्या मतलब है. हिंदू मुसलमान सभी साथ-साथ रहना चाहते हैं. पिछले दिनों काशी कॉरिडोर के लोकार्पण पर कहा गया कि औरंगजेब के खिलाफ शिवाजी खड़े हुए थे. यह नहीं कहा गया कि औरंगजेब के साथ भी कई हिंदू थे, तो शिवाजी के सिपहसालार भी मुसलमान थे. वह सत्ता की लड़ाई थी. लेकिन अब उसको दूसरा रुप दिया जा रहा है. इतिहास बदला जा रहा है. वहीं यूपी चुनाव को लेकर अबू आसिम ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी 350 से ज्यादा सीट लेकर आ रही है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में कल से सपा निकालेगी परिवर्तन साइकिल यात्रा
अखिलेश के 400 सीट जीतने के दावे पर कहा कि वह ज्यादे घूमे हैं. प्रदेश में मैं अभी पूरा नहीं घूम पाया हूं. इसलिए मेरा आकलन थोड़ा कम हो सकता है. वहीं अबू आसिम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जिस तरह से आगरा एक्सप्रेस-वे को कम समय में गुणवत्ता के साथ बनाया गया था. वैसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ नहीं है. वह क्वालिटी इसमें नहीं है और अखिलेश यादव ने इस प्रकार से उद्घाटन नहीं किया था कि चुनाव पास हो. यह लोग सभी काम चुनाव के पास कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप