आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां जिले के जहानागंज में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. दरअसल, गुरुवार को एक राजनीतिक दल की मासिक बैठक आयोजित थी, जिसमें काफी संख्या में उक्त पार्टी के कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए थे. इसी बैठक में नई बनी नगर पंचायत जहानागंज के के चेयरमैन पद के एक दावेदार भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे. बैठक समाप्त होने पर चेयरमैन पद के दावेदार अपने समर्थकों के साथ कस्बे की गलियों से गुजर रहे थे. आगे-आगे नेता जी चल रहे थे तो वहीं पीछे पार्टी का झंडा लिए समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जोरशोर से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया इस मामले की जानकारी आते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है. पप्पू खान के समर्थन में बैठक आयोजित थी. उन्हें हिरासत में लिया गया है. जबकि नारा लगाने वाला खुर्शीद अहमद उर्फ शिब्ली पहलवान को हिरासत में लिया गया है. जहां सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रहा रही है. जांच के बाद अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, भाजपा के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री शहजानंद राय ने आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की निंदा की है. उन्होने कहा कि जब से मोदी व योगी की सरकार आई है तब से देश व प्रदेश में अमन व चैन कायम है. विपक्षी पार्टियों की राजनीति बंद हो गई है. अब ये लोग सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने, देश की एकता व अखंडता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.
इसे भी पढे़ं- AMU में हिंदू छात्र से तमंचे के बल पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाने का आरोप