आजमगढ़: जिले में लगातार प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. जिस तरह से जनपद में प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं, उसी तरह तेजी से जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. जनपद में 12 घंटे में 2,261 प्रवासी मजदूर आए हैं, जबकि 6 नए संक्रमित मरीज भी पाए गए हैं. दूसरे राज्यों से आने वाले इन सभी श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण कराकर इन्हें जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों पर रखा गया है.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आजमगढ़ जनपद में 12 घंटों के अंदर 2,261 मजदूर आए हैं. इन सभी मजदूरों का मेडिकल परीक्षण कराकर इन्हें क्वारंटाइन सेंटरों पर भेजा गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराकर दो दिन रखा जाएगा.
जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 83
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिस तरह से प्रवासी श्रमिकों की बड़ी संख्या आ रही है. ऐसे में संक्रमण का भी खतरा बढ़ रहा है. आज और 6 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ जनपद में मरीजों की संख्या 94 हो गई है, जिसमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि नौ मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 83 है, जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.